अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी यादव आज करेंगे राजभवन मार्च : Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 21, 2022

अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी यादव आज करेंगे राजभवन मार्च : Bihar News

Agneepath Scheme के विरोध में Tejashwi Yadav आज करेंगे राजभवन मार्च : Bihar News 



अग्निपथ योजना की वापसी के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है.बीते 16 जून से 18 जून तक बिहार में जबरदस्त बवाल भी हुआ.अब विपक्ष के नेताओं ने योजना की वापसी के लिए मोर्चा संभाल लिया है.आज बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav)  ने विधानसभा से राजभवन तक पैदल मार्च करने का ऐलान कर दिया है.



आज का राजभवन मार्च तेजश्वी यादव के नेतृत्व में होगा जहाँ महागठबंधन के सभी विधायक और विधान पार्षद विधानसभा से पैदल चलकर राजभवन तक जाएंगे.इस संबंध में राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने जानकारी देते हुए कहा है की केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे ली गई योजनाओ का लगातार देश में विरोध हो रहा है.योजना लागु होने से पहले ही काल के गाल में समां जाती है.फिर सरकार को अपनी योजना रोल बेक करना पड़ता है.


एजाज अहमद कहते हैं की देश ने देखा है की किसान आन्दोलन के समय भाजपा नेताओं ने किसानों को क्या क्या कहा था.उन्हें भी उपद्रवी,देश द्रोही जैसे शब्दों से संबोधित किया गया था.भाजपा के भाषा का स्तर भी उस समय निम्न था.वैसे ही आज के अग्निपथ आन्दोलन के लिए अनर्गल भाषाओँ का प्रयोग भाजपा द्वारा किया जा रहा है.




आपको बता दें की तेज्श्वी यादव शुरू से ही अग्निपथ योजना का विरोध मुखर होकर करते रहे हैं. युवा राजद ने भी आंदोलन का समर्थन किया था.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) ने भी ट्वीट के माध्यम से सरकार से इसे तुरंत वापस लेने को कहा था.हालाकिं लालू यादव ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की थी.

रत्नेश-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad