कैमुर में AAP का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न,दर्जनों युवा बने सदस्य | Kaimur Bhabhua News |
दिल्ली पंजाब में प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की नज़र अब देश के अलग अलग राज्यों पर है.फिलहाल पार्टी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है.इधर बिहार में भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सक्रियता बढ़ा दिया है.जगह जगह छोटी बड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग्स होने लगी है.
आज कैमूर जिले के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन मोहनिया के कुशवाहा भवन में आयोजित हुआ है.इस कार्यक्रम में पुरे कैमूर जिला के तमाम पार्टी नेता और सक्रिय सदस्यों ने हिस्सा लिया है.बैठक में अतिथि स्वरुप बक्सर के पार्टी नेता राहुल राज शामिल हुए हैं.आज के कार्यक्रम में जिला भर से आए दर्जनों युवाओं ने पार्टी का सदस्यता भी ग्रहण किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने किया है.पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की अब देश की जनता केजरीवाल जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.बिहार के लोगों के मन में भी यह बात है की केजरीवाल जो कहता है वही करता है.जो सुविधाएँ दिल्ली और पंजाब में आम लोगों को मिल रही है,वह बिहार में भी मिलनी चाहिए.इसके लिए बिहार में केजरीवाल के हाथ को मजबूत करना पड़ेगा.
आज Aam Aadmi Party Kaimur के कार्यक्रम में राजू सिंह,शिवमूरत गुप्ता,सुनील सिन्हा,उपेन्द्र तिवारी,संजय पाण्डेय,संजू कुमारी,अयोध्या सिंह,ओमप्रकाश पासवान,शशि पटेल,कपिल कुमार,सुनील कुमार,प्रकाश शर्मा,महेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रेमचंद्र संत एवं जीपी शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
News Desk-Jansagar News