मध्य विद्यालय केनारकला के प्रतिष्ठित शिक्षक प्रेम दुबे जी का आकस्मिक निधन हो गया है।मिली जानकारी अनुसार प्रेम दुबे चन्द्रकैथी गाँव के निवासी थे।फिलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं तो वह अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए गए थे।वापसी के दौरान ट्रेन से गिरने के बाद उनका निधन हो गया है।
उनके निधन के बाद पूरे गाँव और क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है।उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि स्व प्रेम दुबे बेहद ही मिलनसार और धनी व्यक्तित्व वाले आदमी थे।वह 2005 बैच के नियोजित शिक्षक थे।
उनके निधन पर मध्य विद्यालय केनारकला में श्रद्धांजलि सभा की गई है।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने भी उनके निधन पर शोक सभा आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है।उनके निवास चन्द्रकैथी में बड़ी संख्या में लोग पहुँच कर उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं.
Pritam, Jansagar News