सावधान ! आपके व्हाट्सएप्प (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) पर है Rohtas Police की पैनी नज़र
अग्निपथ आंदोलन (Agneepath Protest) में हुए उपद्रव के बाद रोहतास पुलिस अब सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है.पुलिस की साइबर सेल रोहतास के फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सएप्प ग्रुप्स को खंगालने में जुटी हुई है.उपद्रवी तत्वों को और उकसाने वालों को छोड़ने के मूड में बिलकुल नहीं है रोहतास पुलिस.
बीते 16-17 जून को सासाराम और बिक्रमगंज में बड़े पैमाने पर हिंसा-तोड़ फोड़ (Agneepath Protest Sasaram) और उपद्रव हुआ था.जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुँचाया गया था.इस मामले में पुलिस ने अबतक 10 FIR दर्ज किया है और कुल 79 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.गिरफ्तार लोगों में दो कोचिंग संचालक भी शामिल हैं.जिनकी भूमिका छात्रों को उकसाने में सामने आई है.पुलिस के हाथ उनके द्वारा वायरल किये गए विडियो भी हाथ लगी है.
अभी भी पुलिस की साइबर टीम फेसबुक ग्रुप और व्हाट्सएप्प ग्रुप में पैनी नज़र बनाये हुए है.अक्सर यह देखा जाता है की सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और विडियो के माध्यम से असामाजिक तत्व छात्रों और युवाओं को उकसाने का काम करते हैं.जिससे जिले की शांति व्यवस्था भंग होती है.
रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने कहा है की सरकार से अपनी मांगों को रखने के लिए,विरोध करने के लिए लोकतंत्र में सबको अधिकार है लेकीन विरोध के नाम पर उपद्रव और हिंसा करना जुर्म है.उपद्रव मामले में पुलिस लगातार लोगों को चिन्हित कर रही है और गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.सभी विडियो और फोटो के आधार पर उपद्रवी तत्वों की पहचान जारी है.लॉज और हॉस्टल की सघन तलाशी जारी है.
रत्नेश-जनसागर न्यूज