करगहर में अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
आज रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गाँव से यह गिरफ्तारी हुई है।पुलिस ने अख्तियारपुर गाँव से पश्चिम डीह पर धंधेबाज को पकड़ा है।गिरफ्तार युवक का नाम सोनू कुमार पिता संत प्रसाद सिंह है।धंधेबाज अख्तियारपुर का ही रहने वाला है।
बरामद शराब का मात्रा:
8 PM व्हिस्की : 40 बोतल (180 मिली)
रॉयल स्टैग व्हिस्की : 7 बोतल (375 मिली)
8 PM व्हिस्की : 03 बोतल (750 मिली)
कुल जब्त शराब 12.075 लीटर।
राहुल तिवारी, जनसागर न्यूज़