Rajpur: जनता दरबार में किया गया भूमि विवाद का निपटारा |
राजपुर रोहतास: क्षेत्र अंतर्गत भूमि संबंधी विवाद के निपटारा हेतु शनिवार को राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस दौरान पूर्व के कई लंबित मामले का निराकरण का प्रयास हुआ.अंचलाधिकारी द्वारा सभी पक्षकारों की सुनते हुए मामले में आवश्यक कारवाई का निर्देश पारित किया गया.
अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद से संबंधित एक नया मामला दर्ज किया गया है.वहीं बघैला गांव के एक पुराने मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है.
मौके पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार,सब इंस्पेक्टर सुप्रभा कुमारी,राजस्व पदाधिकारी तरूलता,अंचल कर्मी मो जावेद, समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.
Rajnikant Tiwari-Jansagar News