Agneepath Protest: बिहार में अबतक की बड़ी खबरें | ट्रेनों का परिचालन बंद | भाजपा नेताओं को मिली सुरक्षा | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 19, 2022

Agneepath Protest: बिहार में अबतक की बड़ी खबरें | ट्रेनों का परिचालन बंद | भाजपा नेताओं को मिली सुरक्षा |

Agneepath Protest: बिहार में अबतक की बड़ी खबरें | ट्रेनों का परिचालन बंद | भाजपा नेताओं की मिली सुरक्षा | अग्निपथ विरोध | 



बीते दो दिनों से पुरे देश भर में अग्निपथ योजना का हो रहे विरोध प्रदर्शन का मुख्य केंद्र अब बिहार हो गया है.अग्निपथ स्कीम को लेकर सबसे ज्यादा उपद्रव बिहार में हुआ है,और अभी भी जारी है.युवाओं और सैन्य अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

आज हम आपको अबतक के तमाम बड़ी ख़बरों को विस्तार फौज में से बताएँगे.अग्निपथ योजना के विरोध में भड़की हिंसा और उपद्रव पर अब राजनीती भी होने लगी है.हालाकिं यह आन्दोलन संगठित आन्दोलन नहीं है लेकिन फिर भी इसकी आंच बहुत तेज है.






अग्निपथ विरोध क्या है ? Agneepath Protest Kya hai? 
भारत की सरकार ने आर्मी में भर्ती होने के लिए एक नयी योजना लेकर आई है.इस योजना का नाम है अग्निपथ योजना.इसके तहत युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए फौज में नौकरी मिलेगी,इसके बाद उन्हें रिटायर अथवा सेवामुक्त कर दिया जायेगा.पहले की तरह लंबी नौकरी सेना में नहीं मिलेगी.इसी पर देश भर के युवा भड़क गए हैं और उसे वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू हो चूका है.





विरोध प्रदर्शन में बिहार के युवा सबसे आगे (What is Agneepath Protest in Bihar)
बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध सबसे ज्यादा हो रहा है.लाखों की तादाद में सैन्य अभ्यर्थी जो वर्षों से सेना की तयारी कर रहे थे,वह अचानक से भड़क उठे थे और पिछले दो दिनों से खूब उपद्रव हुआ है.सासाराम-आरा-बक्सर-लखीसराय-पटना-दानापुर समेत पुरे बिहार में आगजनी-तोड़फोड़-उत्पात हुआ है.सासाराम में युवाओं ने टोल प्लाजा को आग के हवाले कर दिया है,वहीँ बगल में स्थित भाजपा कार्यालय में भी खूब तोड़फोड़ किया गया.पुलिस को कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह से भीड़ को नियंत्रित किया गया था.


बिहार के प्रमुख हिंसा वाले क्षेत्रों में सरकार ने इन्टरनेट सेवा बंद कर दिया है.सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी रोक लगा दिया गया है.कोचिंग संस्थानों को बंद किया गया है.पुलिस मुख्यालय के रिपोर्ट के मुताबिक दिनांक 16-17 और 18 जून (तीन दिन तक) को कुल मिलाकर 138 प्राथमिकी दर्ज की गई है.वहीँ बिहार में कुल 718 अराजक तत्वों को गिरफ्तार भी किया गया है.

सिर्फ 18 जून को रेलवे सम्पति नष्ट करने और तोड़ फोड़ करने के विरुद्ध पुरे राज्य में कुल 25 प्राथमिकी अंकित की गई है जबकि 250 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.




रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है 
रेलवे सूत्रों के बयानों के अनुसार अबतक बिहार में कुल 7 इंजन और कुल 40 बोगी आग के हवाले कर दिया गया है.कई शहरों में स्टेशन पर भी तोड़ फोड़ करने की खबरें भी सामने आ रही थी.सोशल मीडिया में हजारों तस्वीरें आज भी तैर रही हैं जिसमें ट्रेनों को जलते हुए और आग लगाते हुए देखा जा सकता है.

बिहार में आज ट्रेन सेवा बंद 
पूर्व मध्य रेल ने आज बड़ा फैसला लेते हुए कहा है की मध्य-पूर्व रेलवे क्षेत्रों से गुजरने वाली सभी 362 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.पुरे दिन भर ट्रेन नहीं चलेगी.यह आदेश स्थिति के अनुसार विस्तार भी किया जा सकता है.

फसें यात्रियों के लिया चलाया गया स्पेशल ट्रेन 
जगह जगह फसें यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का प्रबंध किया है.यह स्पेशल ट्रेन झाझा-दीं दयाल उपाध्याय जंक्शन और धनबाद से चलाया गया है.आप निचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं. List of SPecial Trains from Deen Dayal Upadhyay Junction and Dhanbad Station.

List of SPecial Trains from Deen Dayal Upadhyay Junction and Dhanbad Station.




बिहार भाजपा नेताओं को मिली CRPF की Y श्रेणी सुरक्षा (Protection to BJP Leaders in Bihar)

बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अलग अलग नेताओं के घर पर हुए प्रदर्शन के बाद केंद्र  सरकार ने अपने दस नेताओं को CRPF की Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान कर दिया है.इसमें संजय जायसवाल सहित उप मुख्यमंत्री रेनू देवी का भी नाम शामिल है.इनके अलावा विधायक हरिभुष्ण ठाकुर-बचौल विधानसभा,दरभंगा से विधायक संजय सरावगी,दीघा से संजय चौरसिया,एमएलसी अशोक अगरवाल,दिलीप जायसवाल,सांसद गोपाल जी ठाकुर को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.

रत्नेश,जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad