नहीं खुलता है नोखा प्रखंड कार्यालय का सार्वजनिक शौचालय,खुले में शौच जाने को मजबूर लोग: Nokha News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 30, 2022

नहीं खुलता है नोखा प्रखंड कार्यालय का सार्वजनिक शौचालय,खुले में शौच जाने को मजबूर लोग: Nokha News

नहीं खुलता है नोखा प्रखंड कार्यालय का सार्वजनिक शौचालय,खुले शौच जाने को मजबूर लोग: Nokha News/Rohtas Hindi News/Nokha Block Office Rohtas/Nokha BDO Name/Nokha Nagar Parishad/Latest News Sasaram Rohtas/Breaking News Sasaram/Swachh Bharat Mission failed in Nokha BDO Office

Nokha NewsRohtas Hindi NewsNokha Block Office RohtasNokha BDO NameNokha Nagar ParishadLatest News Sasaram RohtasBreaking News Sasaram


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता और खुले में शौच के विरुद्ध एक व्यापक मुहीम चला कर लोगों को जागरूक किया था.खुले में शौच रोकने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों ने अरबों रुपये पानी की तरह बहाए.लगभग दो वर्षों तक जिला से लेकर पंचायत स्तर तक यह अभियान चलता रहा था.तब जाकर कुछ हद तक मुहीम सफल हुआ था.घर में शौचालय बनाने के लिए सरकार फंड तक जारी किया.हर हाट-बाजार,चौक चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया.


Rajpur में काव नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार,लोगों में ख़ुशी : Rajpur Rohtas News



लेकिन रोहतास जिले के नोखा प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार के तमाम अभियान और योजनाओं को ठेंगा दिखाया जा रहा है.स्वच्छ भारत मिशन की परवाह न तो नोखा प्रखंड विकास पदाधिकारी को है और न ही अन्य किसी अधिकारी को.




नोखा प्रखंड कार्यालय परिसर में करीब दो वर्षों से सार्वजनिक शौचालय निर्मित है.पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग अलग शौचालय बनवाया गया है.ताकि प्रखंड कार्यालय या अंचलाधिकारी कार्यालय में अपने काम के लिए पहुचने वाले आम नागरिकों को खुले में शौच के लिए न जाना पड़े.लेकिन दुर्भाग्य से निर्माण के बाद से ही उक्त शौचालय का ताला आम लोगों के लिए कभी नहीं खोला गया है.



आगंतुकों को शौच लगने पर इधर उधर बोतल लेकर खेतों में या सड़क किनारे जाना पड़ता है.इस बात से किसी प्रखंड स्तरीय अधिकारी के सेहत पर कोई असर भी नहीं पड़ता है.जनसागर न्यूज की टीम ने उक्त शौचालय को लेकर जब कुछ प्रखंड कर्मियों से बात किया तो पता चला की जब कोई बड़ा अफसर आने वाले रहते हैं तो ताला खोल दिया जाता है,वरना ऐसे ही बंद रहता है.





प्रखंड कार्यालय पर मौजूद माले नेता राम सकल राम,इसरार खान,अजय राय,संजय सिंह,राम प्रवेश राय इत्यादि ने बताया की कई बीडीओ आए गए लेकिन आज तक ताला नहीं खुला.कभी प्रखंड विक्स पदाधिकारी कहते हैं की मुझे नहीं पता की चाभी किसके पास है तो कभी डांट कर भगा देते हैं.


क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बोली तृप्ति मुखिया,डीएम साहब से मिलकर बनाउंगी खेल का मैदान : Rohtas News



बड़ा सवाल यह है की जब उक्त सार्वजनिक शौचालय का लाभ जब नागरिकों को नहीं देना था तो फिर निर्माण करने में सरकारी राशी का दुरूपयोग क्यूँ किया गया ? क्या प्रखंड विकास पदाधिकारी को इतना बड़ा शौचालय नहीं दिखाई देता है ? इन प्रश्नों का जवाब कौन देगा ?

--न्यूज़ डेस्क,जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad