Tags: Sunny Leone Birthday Pictures/Daniel Weber is Husband of Sunny Leone/What is age of Actress Sunny Leone/Daniel Weber wishes wife Sunny Leone on 41st birthday/Sunny Leone Photo Baby/Date of Birth of Sunny/Sunny Leone Birthday Wikipedia/सनी लियोन कौन है
खूब रोमांटिक रहा Sunny Leone का बर्थडे पार्टी,हसबैंड डेनियल को किया LipKiss | जानें कौन है Sunny Leone |
Bollywood Actress और पोर्न इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली सनी लियॉन अब 41 वर्ष की हो गई हैं.इनका जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में हुआ था.दो दिन पहले ही सनी लियॉन का बर्थडे बहुत ही अलग अंदाज में मनाया गया है. बर्थडे पार्टी में क्या कुछ खास रहा,वह हम आपको बताने जा रहे हैं.See Sunny Leone Birthday Pictures on Jansagar News
Who is Sunny Leone ? (सनी लियॉन कौन है)
सनी का जन्म कनाडा के एक सिख परिवार में हुआ था.सनी के पिता पेशे से इंजिनियर थे.सनी का एक भाई भी है जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है.सनी के जन्म के 11 साल बाद ही सनी के पिता अमेरिका शिफ्ट हो गये थे.सनी लियॉन ने महज 19 वर्ष के उम्र में ही पोर्न फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
Family Details of Sunny Leone (सनी लियॉन का पारिवारिक विवरण)
सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है (Real Name of Sunny Leone is Karenjit Kaur Vohra) इनका विवाह डेनियल वेबर से हुआ है.इनके तीन बच्चे भी हैं.बच्चों का नाम निशा कौर वेबर,आशेर सिंह वेबर ,नोआ सिंह वेबर है.सनी अब 41 वर्ष की हैं. How Many Childrens of Actress Sunny Leone?
सनी लियोनी के बर्थडे को स्पेशल बनाया एक्ट्रेस के डार्लिंग हसबैंड डेनियल वेबर ने. अपनी वाइफ के बर्थडे पर डेनियल ने स्पेशल पार्टी होस्ट की.
सनी ने अपने बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें अपने instagram पर शेयर किया है.जिसे लोग खूब देख रहे हैं.पार्टी में अधिकतर लोग ब्लैक ऑउटफिट में थे,जिसे देखकर लगता है की पार्टी की थीम ब्लैक ही थी.
सनी लियोनी की पार्टी में डब्बू रतनानी अपनी पत्नी संग पहुंचे. रियलिटी शो की क्वीन दिव्या अग्रवाल भी सनी लियोनी संग हैप्पी पोज देते हुए देखी जा सकती हैं.
--News Desk, Jansagar News