नोखा के इस पंचायत में औचक जाँच करने पहुंचे Rohtas DM,तो नल जल के पाइप में लोग बांध रहे थे बकरी - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 25, 2022

नोखा के इस पंचायत में औचक जाँच करने पहुंचे Rohtas DM,तो नल जल के पाइप में लोग बांध रहे थे बकरी

नोखा के इस पंचायत में औचक जाँच करने पहुंचे Rohtas DM,तो नल जल के पाइप में लोग बांध रहे थे बकरी/DM Dharmendra Kumar/Rohtas DM News/Breaking News Rohtas/Hindi News Sasaram/Nokha Block/Nagar Parishad Nokha/Jansagar News Rohtas/Who is the DM of Rohtas? 



पंचायत के औचक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज रोहतास डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने नोखा प्रखंड के धर्मपुरा पंचायत का निरिक्षण किया है.डीएम ने पंचायत के हर वार्ड में घूम घूम कर एक एक योजना और समस्या के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ किया है.


कड़ाके की धुप में डीएम साहब को देखकर ग्रामीण बहुत खुस दिखाई दे रहे थे.उन्हें विश्वास है की अब उनकी अहर समस्या दूर होगी.वार्ड नम्बर दो में जाँच के दौरान डीएम नल जल योजना की धज्जिया उड़ती देखकर दंग रह गए.उन्होंने जाँच के दौरान देखा की घर के बाहर लगे नल जल योजना के पाइप में लोग बकरियां बांध रहे हैं.




बकरी बंधा देखकर डीएम ने पूछा की इस पाइप में पानी आता है या नहीं ? इसपर उक्त परिवार ने कहा की एक दो बार आया है,अब नहीं आता है.इसलिए हमलोग बकरी बांधते हैं.इसपर डीएम ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जब पानी नहीं आएगा तो लोग बकरियां बांधेंगे ही.पास में खड़े उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य से पानी नहीं आने के बारे में डीएम ने पूछा तो,वार्ड सदस्य कमिश्नर दुबे ने कहा की सर यह अंतिम घर है इसलिए यहाँ तक पानी नहीं पहुँच पाता है.




वार्ड संख्या तीन में जाँच करने पहुंचे डीएम साहब ने ग्रामीण कोमल राम से राशन के बारे पूछा.तो उसने कहा की सर पूरी मात्रा में राशन नहीं मिलता है.और डीलर एक महीने [पहले का राशन देता है.कभी कभी तो वह भी नहीं देता है.साथ में मौजूद मार्केटिंग ऑफिसर को डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को देखने का आदेश दिया.


एक घर में नल जल का पाइप जमीन के बदले घर के बिच से लगा हुआ देखकर डीएम साहब भड़क गए.साथ में मौजूद जेई ज्योति कुमारी से पूछा की क्या ऐसे ही घर में पानी पंहुचेगा ? जेई को खूब फटकार लगी साथ ही साथ उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश जारी हो गया है.





धर्मपुरा पंचायत के आंगन वाड़ी केंद्र समेत बिजली व्यवस्था का भी विस्तृत जायजा rohtas डीएम ने आज लिया है.मुखिया प्रतिनिधि महावीर साह ने योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी बताया है.कुछ ग्रामीणों ने पक्की गली के बारे में डीएम से शिकायत किया है.जिसपर उन्होंने कहा की अभी इसका भी काम कुछ दिनों में हो जायेगा.



औचक निरीक्षण के दौरान नोखा बीडीओ वीडियो रामजी पासवान , नोखा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सौरभ आलोक, मुखिया प्रतिनिधि महावीर शाह ,सीओ सुमन कुमार , सीडीपीओ आशा कुमारी , पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे।


--अजय भट,नोखा 

Post Bottom Ad