लीची लदे पिकअप वैन का ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त भिडंत,ड्राईवर की हालत गंभीर :Rohtas Accident News/Hindi News Sasaram Rohtas/Nokha Rohtas me Accident/Nokha Police Station/Jansagar News Bihar/Breaking News Sasaram Bihar/
घायल ड्राईवर को नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया है . सासाराम से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि लीची लादकर के हाजीपुर से नोखा आ रहे पिकअप वैन के चालक को नींद आने की (संभावना ) के कारण अनियंत्रित होकर के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी ।
उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी ।मौके पर दरोगा शैलेंद्र कुमार पहुंच करके किसी तरीके से गाड़ी से चालक को निकाला और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। जहां पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई और लीची व्यबसाई द्वारा इलाज के लिए सासाराम ले गए जहां से भी बेहतर इलाज के लिए सासाराम से अन्य जगह रेफर कर दिया गया है पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया है.
--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज