लीची लदे पिकअप वैन का ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त भिडंत,ड्राईवर की हालत गंभीर :Rohtas Accident News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 21, 2022

लीची लदे पिकअप वैन का ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त भिडंत,ड्राईवर की हालत गंभीर :Rohtas Accident News

लीची लदे पिकअप वैन का ट्रैक्टर के साथ जबरदस्त भिडंत,ड्राईवर की हालत गंभीर :Rohtas Accident News/Hindi News Sasaram Rohtas/Nokha Rohtas me Accident/Nokha Police Station/Jansagar News Bihar/Breaking News Sasaram Bihar/



नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम मुख्यमार्ग (Ara-Sasaram State Highway) पर रामनगर गांव के पास स्थित एक ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पिकअप वैन ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दीया है । दुर्घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया है.प्राप्त सुचना अनुसार घायल ड्राईवर उदवन्त नगर के सुढी गाव के वीर बहादुर सिंह बताए । जिनको नोखा जा रहे हैं . 




घायल ड्राईवर को नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया है . सासाराम से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि लीची लादकर के हाजीपुर से नोखा आ रहे पिकअप वैन के चालक को नींद आने की (संभावना ) के कारण अनियंत्रित होकर के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी । 






उपस्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी ।मौके पर दरोगा शैलेंद्र कुमार पहुंच करके किसी तरीके से गाड़ी से चालक को निकाला और नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। जहां पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई और लीची व्यबसाई द्वारा इलाज के लिए सासाराम ले गए जहां से भी बेहतर इलाज के लिए सासाराम से अन्य जगह रेफर कर दिया गया है पुलिस ने पिकअप को जप्त कर लिया है.

--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad