राजपुर में आधा दर्जन सड़कों की हालत जर्जर,विभाग नहीं ले रहा है सुधि: Rohtas News/Rajpur Rohtas News/Hindi News Sasaram/Latest News Rohtas Bihar/Breaking News Bihar/Hindi News Bihar/Jansagar News Website/Path Nirman Vibhag Bihar/
राजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन छोटे-बड़े ग्रामीण पथों की हालत जर्जर हालात में है.विगत कई वर्षों से इन पथों पर चलने वाले क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं.ग्रामीणों द्वारा जन-प्रतिनिधियों के स्तर पर इसके निर्माण हेतु प्रयास भी किया जा रहे है.बावजूद भी इन सड़को का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है.
पापा Amir Khan के साथ बिकनी में बर्थडे मनाकर वायरल हुई Ira Khan | देखें जन्मदिन पार्टी की फोटो
समस्या को ले समाजसेवी राजेश कुशवाहा,राहुल दुबे,सरपंच मिथिलेश राय समेत अन्य ने बताया कि दयालगंज,मंगरवलिया,शखरा,अमरथा पथ की हालत अत्यंत जर्जर हो गया है.राजपुर-पकड़ी पथ विगत बीस वर्षों से बदहाल स्थिति में है.राजनडिह बलिगांव पथ की भी हालत ठीक नहीं हैं.धोबडिहा से तेतराढ को जाने वाली नहर तट वाले संडक का पक्कीकरण की आवश्यकता है.परसियां में लगभग एक किलोमीटर सम्पर्क पथ का निर्माण की जरूरत है.सुलतानपुर गांव को जाने वाली सडक बदहाल है.
सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है.बावजूद भी सरकार व उसके प्रतिनिधि मुक-दर्शक बने हुए हैं.मामले में आरइओ के जेई रंजन कुमार ने बताया क्षेत्र अन्तर्गत सभी पथों के कालिकरण के लिये मापी करते हुए डीपीआर तैयार कर मंजूरी हेतु मुख्यालय को भेजा गया है.
--रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज