रविवार के दिन जरुर करें यह उपाय,खुल जाएगी बंद किस्मत: Religious News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 7, 2022

रविवार के दिन जरुर करें यह उपाय,खुल जाएगी बंद किस्मत: Religious News

रविवार के दिन जरुर करें यह उपाय,खुल जाएगी बंद किस्मत: Religious News/Ravivar Ka Totaka/Ravivar ke din kaun sa totaka karen/Nimbu ka Totka/Sunday ke Totke aur upaay/jansagar News

ravivar ka totka aur puja


हिन्दू धर्म में रविवार का दिन बहुत महत्व रखता है.यह दिन भगवान भाष्कर (Surya Dev) का है.भगवान भाष्कर यानि की सूर्य देवता और सूर्य देवता सभी ग्रहों के राजा हैं.सूर्य देव साक्षात् धरती के लोगों को अपना दर्शन देते हैं.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसके कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत होती है,वह हमेशा सुखमय रहता है,उसका घर धन धान्य से भरा रहता है.उसे यश कीर्ति मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.

धार्मिक मान्यता है की अगर आप पुरे हफ्ते भर सूर्य देव की पूजा नहीं कर सकते हैं तो सिर्फ रविवार के दिन पूजा कर लें,आपको हफ्ते भर के पूजा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा.इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होगी और आपका भी किस्मत चमक उठेगा.

शादीशुदा पुरूषों को बिस्तर पर हीरो बनाता है यह चीज,दिमाग भी करता है तेज: Lifestyle



आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने व्यस्त जीवन में भी आसानी से कर सकते हैं और सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा:

रविवार के उपाय (सूर्य उपासना के तरीके)


  • सबसे पहले रविवार को सूर्योदय से पूर्व सोकर जग जाएँ.जागने के बाद नित्यकर्म से निवृत होकर स्नान करें.
  • स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें (सूर्य देव को अर्घ्य दें)
  • अर्घ्य देते समय सिर्फ तांबा का लोटा या कलश का इस्तेमाल करें,जल वाले कलश में रोली,अक्षत,लाल फुल,गुड डालकर ही अर्घ्य अर्पित करें.
  • जल देते समय कोई बर्तन अपने पैरों के आगे रख लें,ताकि जल का पानी या छींटा आपके पैरों पर न पड़ें.इस बता का विशेष ध्यान रखें.
  • अगर संभव हो तो प्रत्येक रविवार को आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ अवश्य करें.इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के हर मनोरथ पूर्ण करते हैं.कहा जाता है की भगवान श्रीराम ने रावन वध से पहले आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ किया था.इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
  • ज्योतिष विद्वानों का मानना है की रविवार के दिन व्रत करना भी बहुत लाभदायक होता है.व्रत के दौरान में नामक से परहेज करें और तांबा का बर्तन और गेहूं का दान करें.

अपने बच्चों का रख दीजिये इन 25 में से कोई भी नाम,जीवन भर होगी धन की बरसात


रविवार को करें यह कुछ अचूक उपाय,बदलेगा किस्मत (Sunday Remedies)


  • रविवार के दिन दूध-चावल-गुड मिलाकर सेवन करें.जीवन में तरक्की होना शुरू हो जायेगा.
  • रविवार के दिन शाम को अपने घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ घी का दीपक जलाकर रखें और माता लक्ष्मी का ध्यान करें.
  • अगर किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो कुछ मीठा खाकर पानी पी लें ,फिर जाएँ कार्य में सफलता मिलेगी.
  • लाल कपडा में गेहूं और गुड बांध कर रख लें और फिर उसे किसी को दान करें,लाभ होगा.
  • रविवार के दिन शिव पारवती मंदिर में रुद्राक्ष या उसका माला भगवान को अर्पित कर दें.जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे और धन की बरसात होगी. 


Disclaimer:उपरोक्त सभी उपाय धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.जनसागर न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है.आप अपने ज्योतिष से परामर्श ले सकते हैं.

Post Bottom Ad