राजपुर में दो वर्षों से ग्रामीण बैंक नहीं खोल रहा है जीविका सदस्यों का खाता,दम तोड़ने लगा है योजना का उद्देश्य: Rajpur News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 14, 2022

राजपुर में दो वर्षों से ग्रामीण बैंक नहीं खोल रहा है जीविका सदस्यों का खाता,दम तोड़ने लगा है योजना का उद्देश्य: Rajpur News

राजपुर में दो वर्षों से ग्रामीण बैंक नहीं खोल रहा है जीविका सदस्यों का खाता,दम तोड़ने लगा है योजना का उद्देश्य: Rajpur News/Hindi News Rohtas Bihar/Breaking News Sasaram/Rajpur Block/Latest News Rohtas/Jeevika Bihar Vacancy/Jeevika Bihar Wikipedia/Dakshin Bihar Gramin Bank Rajpur/Jeevika DIDI News/


राजपुर प्रखंड अंतर्गत कार्यरत जीविका समूह के सैकड़ों सदस्यों का विगत दो वर्षों से बैंक खाता नहीं खुल पा रहा है.जिस कारण जीविका से जुडे नये सदस्यों को परेशानी हो रही है.आर्थिक तंगी से परेशान होकर रोजगार की आशा लिये काफी लोग कोरोना काल 2020 में जीविका से जुड़े थे.


इन सदस्यों को जीविका के माध्यम से ग्राम संगठन के संचालन हेतु प्राप्त होने वाला मदद की जुडने के कुछ हीं दिनों बाद से मिलनी शुरु हो गई.लेकिन सरकार ने जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर जीविका संगठन का निर्माण किया है,वो सपना बैंक खाता नहीं खुलने से दम तोड़ रहा है.

राजपुर में लाख रूपए कैश और शराब के साथ दो धंधेबाज पकड़े गए :Rajpur News


कहती है जीविका दीदी 


जीविका के तहत कार्यरत राजपुर निवासी प्रीति कुमारी,ममता कुमारी,आरती कुमारी,सुनीता कुमारी,रिंकू कुमारी समेत अन्य ने बताया कि समूह के अंतर्गत वे सभी अच्छा कार्य कर रही हैं.परिवार के निर्वहन व समाज के लिए काफी कुछ करना चाहती हैं.विगत दो वर्षों से वें जीविका से जुड़ी है.अभी तक उनका बैंक खाता नहीं खुल पाया है.जिस कारण समूह के सदस्यों को विकास हेतु बैंक से मिलने वाला मदद् नहीं मिल पा रहा है.


कहती हैं प्रखंड परियोजना प्रबंधक 


प्रखंड परियोजना प्रबंधक आकांक्षा कुमारी ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 728 समूह कार्यरत है.एक समूह में 12 जीविका सदस्य होते हैं.दो वर्षों से जीविका के नये सदस्यों का बैंक खाता नहीं खुल पाया है.2020 में कोरोना को लेकर राजपुर एवं पडरिया ग्रामीण बैंक में नया खाता नहीं खोला गया.2021 में राजपुर ग्रामीण बैंक प्रबन्धक द्वारा बैंक ग्राहकों की राशि की गडबडी कर दी गई.लगभग 56 सदस्यों का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म राजपुर ग्रामीण बैंक में एवं 20 खाता पड़रिया ग्रामीण बैंक में पेंडिग पड़ा हुआ है.

--रजनीकांत तिवारी,राजपुर 

Post Bottom Ad