राजनडीह में भाई ने ही भाई को मार दिया गोली,अब छिपाकर करा रहे हैं ईलाज : Rohtas Crime News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 21, 2022

राजनडीह में भाई ने ही भाई को मार दिया गोली,अब छिपाकर करा रहे हैं ईलाज : Rohtas Crime News

राजनडीह में भाई ने ही भाई को मार दिया गोली,अब छिपाकर करा रहे हैं ईलाज : Rohtas Crime News/Breaking News Sasaram/Latest News Hindi Bihar/Rohtas Hindi News/Rajpur Rohtas/Crime in Sasaram Rohtas/Jansagar News Bihar/



रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र के राजनडीह गांव में शनिवार को जमीनी विवाद व रुपये की आपसी लेन-देन में सहोदर भाई ने भाई को गोली मार दी.जिससे गांव निवासी संतोष साह नामक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है.



घटना के बाद गोली मारने वाले भाई के बेटा द्वारा चाचा संतोष के ईलाज हेतु किसी गुप्त जगह पर अस्पताल ले जा भर्ती कराया गया है.घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा  घायल को नहीं ढूंढ पाना खुद में सवाल बना हुआ है.लोगों में मन में विभिन्न प्रकार के सवाल उठ रहे हैं.



मामले में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते हीं पुलिस द्वारा दल बल के साथ गांव में छापेमारी की गई.जहाँ मौके से एक दुनाली कट्टा बरामद हुई है.




उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक दुलार साह द्वारा अपने सहोदर भाई संतोष को गोली मारने की जानकारी मिल रही है.घायल को परिजनों द्वारा कहीं पर छुपाते हुए इलाज करवाया जा रहा है.पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.दोषी की गिरफ्तारी हेतु कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.परिजनों द्वारा शनिवार को शाम तक मामले में आवेदन नहीं दिया गया है.

--रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad