राजपुर में लाख रूपए कैश और शराब के साथ दो धंधेबाज पकड़े गए :Rajpur News/Nokha-Rajpur News Hindi/Breaking News Rohtas/Latest News Daily Sasaram/Rajpur Block/Jansagar News Hindi/Hindi News Sasaram Rohtas
राजपुर रोहतास: स्थानीय पुलिस ने राजपुर डेहरी रोड में गैस एजेंसी के समीप से सोमवार को लगभग पांच बजे शाम में भारी मात्रा में शराब व नगद रूपया के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी.उक्त दोनों धंधेबाज गैस एजेंसी के पास बस से भारी मात्रा में शराब के साथ उतरे हुए थे.पल्सर बाईक के सहारे शराब को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे.तभी पुलिस ने धर दबोचा.
उन्होंने बताया कि नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार व बघैला थाना क्षेत्र के धावा गांव निवासी गौतम कुमार पटेल के पास से 143 पिस 8 PM की फ्रूटी शराब,सात सौ पचास एम एल में सात बोतल BlenderPride एवं एक लाख चौदह हजार नगद रूपया समेत पल्सर बाईक बरामद किया गया है.
- राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट