Rajpur में काव नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार,लोगों में ख़ुशी : Rajpur Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 28, 2022

Rajpur में काव नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार,लोगों में ख़ुशी : Rajpur Rohtas News

Rajpur में काव नदी पर पौने तीन करोड़ की लागत से पुल बनकर तैयार,लोगों में ख़ुशी : Rajpur Rohtas News  News/Rajpur Block/Breaking News Sasaram/ Hindi News Rohtas Bihar/Kaav River/Jansagar News/Bihar Breaking News/Rajpur me Pool bankar taiyar/

नवनिर्मित पूल 



राजपुर रोहतास: स्थानीय बाजार स्थित बकस बाबा काव नदी तट पर पौने तीन करोड़ की लागत से बनया जा रहा पुल बनकर तैयार हो गया है.निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी छाई हुई है.आधा दर्जन से अधिक गांवों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने वाला यह पुल काफी उपयोगी साबित होगा.क्षेत्र की जनता द्वारा इस पुल को लाईफ लाईन बताया जा रहा है.



निर्माण कार्य एजेंसी को पुल निर्माण की निर्धारित तिथि 22 अप्रैल तक इसे पुरा कर लिया जाना था.लेकिन स्थानिय स्तर पर भूमि विवाद को लेकर कुछ अड़चनों के कारण संवेदक को कुछ दिनों तक निर्माण कार्य रोकना पडा था.जिससे समय अवधी में अंतर आया है.


कहते हैं क्षेत्र के लोग

पुलिया निर्माण संपन्न होने पर क्षेत्र के समाजसेवी राजेश कुशवाहा,अंजय ब्रहमचारी,सूर्यकांताचार्य जी महाराज समेत अन्य ने कहा कि दर्जनों गांव राजपुर प्रखण्ड मुख्यालय से सीधे जुड जायेंगे.साथ हीं कई गांवों की दूरी भी सीमट जायेगी.जिनोरिया,नोनियाडीह,धावा,सियावंक गांव के लोगों को सबसे ज्यादा फायदे होंगे.पुलिया के अभाव में अबतक जिस गांव के लोगों को 5-7 किमी की दुरी अधिक तय करने पड़ते थे.उन गांवों को काफी सहुलियत हो जायेगी.  सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि पकड़ी,राजपुर,मिश्रवलिया,पटखौलिया गांव के किसानों को भी पुलिया निर्माण से खेती के कार्य संपन्न करने में सहुलियत हो जायेगी.


समाजसेवियों की मांग हुई पुरी

मालूम हो कि यहां पर नदी में पुलिया निर्माण को लेकर दर्जनों गांव के प्रबुद्ध लोगों ने कई बार विभिन्न माध्यमों से शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों से मांग एवं आंदोलन करते रहे हैं.जिसके सपने अब पुरे हो गये हैं.


कहते हैं संवेदक

एचएलआरसीसी के तहत इस पुलिया के निर्माण की लागत दो करोड़ तीहतर लाख तीरासी हजार बताया जाता है.संवेदक बसंत कुमार ने बताया कि पुल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.दस पन्द्रह दिनों में दोनों तरफ के सम्पर्क पथ को दुरूस्त कर लिया जायेगा.जिसके बाद जनता के हित में इसे समबन्धित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.


--रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज 

अगर आपने जनसागर न्यूज को Youtube पर Subscribe नहीं किया है तो जरुर करें.निचे फोटो पर क्लीक करें 


Post Bottom Ad