पागल सांड के डर से भयभीत ग्रामीण,दर्जनों लोगों को किया घायल: Rajpur News/Hindi News Rohtas Bihar/Breaking News Sasaram/Latest News Rajpur Rohtas/Jansagar News/Top News Bihar/राजपुर थाना के समाचार/सासाराम का समाचार/जनसागर न्यूज़/
![]() |
पागल सांड राजपुर: प्रखंड क्षेत्र के बरांव पंचायत अंतर्गत बिशुनपुर एवं कर्मकिला गांव के लोग विगत एक माह से आक्रामक हो चुके हैं और एक सांड के आतंक से परेशान हैं. बिशुनपुर गांव निवासी वार्ड सदस्य अनिल कुमार,अंजन ठाकुर,कामेश्वर राम,कर्मकिला गांव के दिनेश सिंह,विनोद मिश्रा,भोला बहेलियां,अमरेनदर सिंह,मनोज दुबे समेत अन्य लोगों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से गांव के एक सांड की मानसिक स्थिति बिगड गई है. राजपुर में दो वर्षों से ग्रामीण बैंक नहीं खोल रहा है जीविका सदस्यों का खाता,दम तोड़ने लगा है योजना का उद्देश्य: Rajpur Newsविगत एक सप्ताह में कई लोगों को मारकर घायल कर चुका है.12 अप्रैल को वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बाबुचन्द सिंह के बेटा अमित कुमार को मारकर घायल कर दिया है.जिससे उनके पैर व कूल्हे की हड्डी टूट जाने पर ईलाजरत हैं.गांव की गलियों और सड़क पर सांड के गुजरने पर भगदड़ मच जा रही है. खूब रोमांटिक रहा Sunny Leone का बर्थडे पार्टी,हसबैंड डेनियल को किया LipKiss | जानें कौन है Sunny Leone |मामले में पंचायत के मुखिया बेबी देवी उनके समाजसेवी पति राजू कुमार ने बताया कि सांड को पकड़ कर किसी पहाड़ी अथवा जंगली इलाकों में छोड़ देने हेतु एनओसी बनाकर ग्रामीणों को दे दी गई है.लेकिन सांड को पकड़ने के लिए अबतक कोई ठोस रणनीति नहीं बन पाई है.मामले की जानकारी अबतक पुलिस प्रशासन को नहीं दी गयी है. --रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज |