हथिनी पंचायत में दिया गया कचरा प्रबंधन का ट्रेनिंग,मुखिया-वार्ड सदस्य भी शामिल :Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 22, 2022

हथिनी पंचायत में दिया गया कचरा प्रबंधन का ट्रेनिंग,मुखिया-वार्ड सदस्य भी शामिल :Rohtas News

हथिनी पंचायत में दिया गया कचरा प्रबंधन का ट्रेनिंग,मुखिया-वार्ड सदस्य भी शामिल :Rohtas News/Hindi News Sasaram Rohtas/Sasaram News/Latest News Nokha Bihar/Solid Waste Management/Kachra Prabandhan/Hathini Panchayat Nokha/Daily Hindi News Sasaram Bihar/Sasaram Samachar/

Sasaram News Rohtas News


नोखा प्रखंड (Nokha Block) के हथिनी पंचायत के अंर्तगत रोपहंथा गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) के लिए पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी एवं वार्ड सदस्य को शनिवार के दिन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे कचरे को उठाव,साफ सफाई तथा खुले मे शौच रोकने और महिलाओं का मान सम्मान जैसे विषयों पर विशेष रूप से बल दिया गया।





जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय एवं प्रखंड समन्वयक आलोक आनंद ने बताया की जीवन में मानव की कई सारी मूल भूत आवश्यकताएं होती है उनमें सबसे जरूरि होता है मल मूत्र।उन्होंने ने बताया की खुले में शौच करने तथा खुले में कचड़ा फैलाने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है । इससे कई परिवारों को बहुत सारा नुकसान उठाना पड़ता है । इसके जिम्मेदार भी हमलोग खुद ही होते है क्यूंकि बच्चा देश का भविष्य होता है और उसी बच्चे को हम कचड़े में धकेल देते है। साथ ही जमीन का उर्वरक शक्ति भी नष्ट होती है। इससे रोक कर पानी को भी गंदा होने से बचाया जा सकता है।दिन पर दिन पूरे भारत वर्ष में कूड़ा कचड़ा फलने की वजह से ही कई सारी बीमारियां उत्पन्न होने लगी है।






प्रशिक्षण दिलाने आए अधिकारीयों ने निवेदन किया की आपलोग इधर उधर फेक रहे कूड़े कचड़े को डस्टविन में ही डालें।साथ ही सभी लोगो को प्रण ( सपथ ) भी दिलाई गई की न बाहर शौच के लिए जायेंगे।
न ही किसी को जाने देंगे।हम सब मिलकर पंचायत को सुंदर एवं स्वच्छ तथा  कचड़ा मुक्त बनाएंगे।




मौके पर मुखिया दयानंद सिंह, स्वच्छता सुपरवाइजर बिजली पासवान,समरेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, स्वच्छता ग्रही भानु सिंह ,संजीव राय,प्रफुल गिरी,संजय आज़ाद,हरिवंश सिंह, आदि कई वार्ड एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज 

Nokha News Rohtas


Post Bottom Ad