नोखा प्रखंड के मौडिहा और सोतवां पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को मिला कचरा प्रबंधन का ट्रेनिंग: Nokha News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 14, 2022

नोखा प्रखंड के मौडिहा और सोतवां पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को मिला कचरा प्रबंधन का ट्रेनिंग: Nokha News

Nokha Block के मौडिहा और सोतवां पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को मिला कचरा प्रबंधन (Waste Management) का ट्रेनिंग: Nokha News/Solid Waste Management/Nokha Rohtas Pincode/Nokha Block in Rohtas/नोखा News, नोखा की ताज़ा ख़बर, नोखा हिंदी न्यूज़



बिहार के सभी जिलों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) को लेकर बिहार सरकार अति सक्रिय दिख रही है.ग्रामीण स्तर तक कचरा प्रबंधन तकनीक को ले जाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रही है.रोहतास जिले (Rohtas District) के अलग अलग प्रखंडो के स्वच्छता कार्यक्रम (Sanitation Programme) से जुड़े अधिकारी ग्रामीण स्तर के स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं.



कोचस प्रखंड कार्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन,हर वार्ड में होगा सफाईकर्मी की नियुक्ति :Kochas News



नोखा प्रखंड के स्वच्छता प्रखंड समन्वयक श्री आलोक आनंद के नेतृत्व मे मौडिहा पंचायत के विभिन्न वार्डो में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को ठोष एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रशिक्षण दी गई।जिसमे कचड़े की रख रखाव ,निष्पादन तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ सफाई सहित पंचायत के सभी वार्डो में लग रहे कचड़े को पूर्ण रूप से कचड़ा मुक्त करने पर विशेष बल दिया गया।


भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने पोस्ट की बिकनी में फोटो,चाहनेवालों में मची खलबली | Monalisa Photos | Monalisa Goa Trip |



मौके पर मुखिया पूजा कुमारी,उप मुखिया रबी पटेल, पप्पू पासवान,स्वच्छता सुपरवाइजर समरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र  कुमार शर्मा ,स्वच्छता ग्रही भानु कुमार सिंह,संजय आज़ाद,संजीव राय,हरबंश नारायण आदि सहित अन्य कई लोग प्रशिक्षण में मौजूद रहें।


सोतवा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को भी दिया गया प्रशिक्षण 



प्रखंड नोखा कार्यालय में प्रखंड समन्वयक द्वारा सोतवा पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी को ठोस तरल कचरा प्रबंधन की प्रक्षिक्षण दी गई , प्रशिक्षण में कचरा ,उठाव ,निस्पादन ,और साफ सफाई पर बल दी गई , स्वच्छता कर्मी को समय पर कचरा की उठाव ,और सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ सफाई पर चर्चा की गई जिसमें सोतवा पंचायत के स्वच्छता सुपरवाइजर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ,वार्ड सदस्य , स्वच्छताग्रही उपस्थित थे

--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज 






Post Bottom Ad