Nokha Block के मौडिहा और सोतवां पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को मिला कचरा प्रबंधन (Waste Management) का ट्रेनिंग: Nokha News/Solid Waste Management/Nokha Rohtas Pincode/Nokha Block in Rohtas/नोखा News, नोखा की ताज़ा ख़बर, नोखा हिंदी न्यूज़
बिहार के सभी जिलों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) को लेकर बिहार सरकार अति सक्रिय दिख रही है.ग्रामीण स्तर तक कचरा प्रबंधन तकनीक को ले जाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रही है.रोहतास जिले (Rohtas District) के अलग अलग प्रखंडो के स्वच्छता कार्यक्रम (Sanitation Programme) से जुड़े अधिकारी ग्रामीण स्तर के स्वच्छता कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं.
कोचस प्रखंड कार्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन,हर वार्ड में होगा सफाईकर्मी की नियुक्ति :Kochas News
नोखा प्रखंड के स्वच्छता प्रखंड समन्वयक श्री आलोक आनंद के नेतृत्व मे मौडिहा पंचायत के विभिन्न वार्डो में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को ठोष एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रशिक्षण दी गई।जिसमे कचड़े की रख रखाव ,निष्पादन तथा सामुदायिक स्वच्छता परिसर की साफ सफाई सहित पंचायत के सभी वार्डो में लग रहे कचड़े को पूर्ण रूप से कचड़ा मुक्त करने पर विशेष बल दिया गया।
मौके पर मुखिया पूजा कुमारी,उप मुखिया रबी पटेल, पप्पू पासवान,स्वच्छता सुपरवाइजर समरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार शर्मा ,स्वच्छता ग्रही भानु कुमार सिंह,संजय आज़ाद,संजीव राय,हरबंश नारायण आदि सहित अन्य कई लोग प्रशिक्षण में मौजूद रहें।
सोतवा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों को भी दिया गया प्रशिक्षण
--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज