रोहतास में एनसीपी जिलाध्यक्ष का घर बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस जाँच में जुटी :Rohtas Crime News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 22, 2022

रोहतास में एनसीपी जिलाध्यक्ष का घर बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस जाँच में जुटी :Rohtas Crime News

रोहतास में एनसीपी जिलाध्यक्ष का घर बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस जाँच में जुटी :Rohtas Crime News/Hindi News Rohtas Bihar/Crime in Sasaram Rohtas/Breaking News Sasaram Bihar/Latest News Bihar/Rohtas District/Sasaram News/Sasaram Samachar/सासाराम समाचार 


सासाराम : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह को जान से मारने की धमकी फिर एकबार मिली है.धमकी देने वाले ने कहा है की वह पूरे परिवार समेत बम से घर को उड़ा देगा। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।




प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में आशुतोष सिंह ने कहा है कि 19 मई कि सुबह छह बजे मेरे मोबाइल नंबर 9572820000 पर मोबाइल नंबर 8597621898 से कॉल आया। उस समय मैं प्रकाश पैट्रोल पंप न्यू एरिया में था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मुझे गाली देते हुए जान से मारने तथा घर को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी दी।

राजनडीह में भाई ने ही भाई को मार दिया गोली,अब छिपाकर करा रहे हैं ईलाज : Rohtas Crime News



 पुनः उसने दूसरी बार मुझे 6:04 पर कॉल किया। इसके बाद तीसरी बार उसने 6:06 पर उसी नंबर से कॉल किया और जान से मारने और परिवार सहित घर उड़ाने की धमकी दी।धमकी देने वाले ने फोन पर खूब गलियां भी दिया है.घटना के बाद एनसीपी के जिलाध्यक्ष के परिवार में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.परिवार के लोग उनके सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.




हम आपको बताते चलें की इसके पूर्व भी एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन उस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना सासाराम में आवेदन देने के बाद भी कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ,पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस प्रशासन के लोगों पर भी शक होने की बात एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की है.



राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह का कहना है कि अवैध शराब बिक्री,सासाराम नगर निगम और सरकारी अस्पताल मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ,खाद कलाबजारी,नल जल योजना में लूट,अपराधियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा हूं. कई विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं,इसी वजह से अपराधिक तत्वों को मेरे विरुद्ध साजिश रच रहे है। इसमें स्थानीय लोगों का भी हाथ हो सकता है।

--न्यूज डेस्क,जनसागर न्यूज 



Post Bottom Ad