Let's Inspire Bihar : सासाराम के गरीब बस्ती में बच्चों को बांटा गया पाठ्य सामग्री
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और रोहतास के पूर्व एसपी विकास वैभव की मुहीम Lets Inspire Bihar के तहत संगठन के स्वयंसेवीयों ने सासाराम स्थित सागर मुहल्ले के दलित बस्ती में दर्जनों बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया है.पाठ्य सामग्री में स्लेट ,पेंसिल,रबर,कॉपी,किताब इत्यादि शामिल था.
संस्था के वालंटियर्स ने बताया की इस मुहीम का नाम ही है "आओ मिलकर प्रेरित करें बिहार". संस्था वैसे तमाम युवाओं को आमंत्रित करती है जो सामाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक कार्यों के माध्यम से बिहार के बेहतर भविष्य में अपना योगदान देना चाहते हैं.
पाठ्य सामग्री वितरण करने में संतोष कुमार अग्रवाल,धीरज सोनी,धनंजय केशरी,अभिनव नीरज इत्यादि आधा दर्जन युवा स्वयंसेवक शामिल थे.
News Desk, Jansagar News