कोचस प्रखंड कार्यालय में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन,हर वार्ड में होगा सफाईकर्मी की नियुक्ति :Kochas News/Nagar Parishad Kochas Rohtas/Kochas Block/Rohtas Daily News/Hindi News Bihar/Jansagar News Sasaram Rohtas/
रोहतास जिला के प्रखंड कोचस कार्यालय के सभागार में ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर हुई कार्यशाला
शुक्रवार को प्रखंड कोचस के कार्यालय सभागार में ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम (Solid and Liquid Waste Management) पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार (Kochas BDO Pramod Kumar) की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कोचस के प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा कार्यशाला के प्रशिक्षक के रूप में जिला कार्यालय से मोहम्मद शाहबाज रहीम जिला सलाहकार, ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन रोहतास एवं रवि कुमार जिला सलाहकार, एमआईएस रोहतास उपस्थित रहे।
पापा Amir Khan के साथ बिकनी में बर्थडे मनाकर वायरल हुई Ira Khan | देखें जन्मदिन पार्टी की फोटो |
जिला सलाहकार मोहम्मद शाहबाज रहीम के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित चयनित ग्राम पंचायत के मुखिया ,सदस्य सचिव एवं सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को कचरा प्रबंधन से संबंधित सभी आयाम को बारीकी से बताने का कार्य किया । उपस्थित सभी मुखिया को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्वच्छता कर्मी /सफाई कर्मी की नियुक्ति करनी है। जो गांव की नली और गली की साफ सफाई करेंगे । उनके द्वारा स्पष्ट बताया गया यह कोई सरकारी नौकरी नहीं है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानव बल के रूप में चयन किया जा रहा है । कार्य संतोषजनक नहीं रहेगा तो चयनित कर्मचारी को सेवा कार्य से बाहर किया जा सकता है ।
बताने के क्रम में उन्होंने प्रत्येक घर के सामने गीला कचरा, ठोस कचरा को किस प्रकार उपयोग करके कूड़ेदान का उपयोग किया जाएगा उनके द्वारा प्रशिक्षित किया गया। सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में जो कूड़ेदान का वितरण होगा ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के द्वारा किए गए निर्धारित राशि ग्रामीण जनता के द्वारा ₹20 से ₹30 प्रत्येक महीने लिए जाएंगे । जो पुन: पंचायत में कार्य कर रहे स्वच्छता कर्मचारी को मानदेय अथवा पारिश्रमिक भत्ता के रूप में दे होगा । जिसके द्वारा सही ढंग से राशि का कलेक्शन नहीं किया जाएगा उसको कार्य से वंचित कर दिया जा सकता है
अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि 15वें वित्त आयोग का राशि स्वच्छता पर खर्च करनी है तथा स्वच्छ भारत मिशन की राशि पंचायत में जाएगी उस राशि को भी खर्च करना है। जिसकी निगरानी प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी गण करेंगे । किसी तरह की अनियमितता होने पर संबंधित पंचायत के मुखिया एवं सदस्य सचिव पर विधि सम्मत कार्रवाई भी हो सकती है ।
वही प्रखंड समन्वयक कोचस को निर्देश दिया गया कि सभी स्वच्छता से संबंधित डाटा को ऐप के माध्यम से निर्धारित समय में ऑनलाइन करना सुनिश्चित करेंगे तथा जागरूकता अभियान के लिए गांव में रैली, विद्यालय के बच्चों के साथ बैठक अवश्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे । चयनित ग्राम पंचायत के सभी मुखिया जी इस कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्यशाला में आश्वासन दिया और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सहर्ष स्वीकार कर उजाला ताली से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार सिंह, निर्मला कुमारी, अंबिया खातून, अनिल कुमार राय, दुर्गावती देवी, विकास कुमार तिवारी, ददन बैठा, धनजी सिंह यादव, भास्कर पासवान, कश्मीरा देवी, विजय नारायण सिंह सहित सभी ग्राम पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना से महिला पर्यवेक्षिका गीतांजलि कुमारी, वीणा कुमारी तथा विभिन्न पंचायत के सदस्य सचिव साथ ही साथ विभिन्न पंचायतों से आई हुई आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की उपस्थित रहे.
--राहुल तिवारी,जनसागर न्यूज