करगहर के सीढ़ी गांव में दारू बेचते महिला गिरफ्तार,छ लीटर से अधिक शराब बरामद: Kargahar News/Kargahar Block News/Police Station Kargahar Rohtas/Kargahar Rohtas Pin Code/Kargahar Block Map/Kargahar Vidhansabha/Kargahar MLA Name/
![]() |
शराब के साथ गिरफ्तार महिला |
करगहर पुलिस ने कल रात करीब आठ बजे सीढ़ी गांव में छापेमारी करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है.महिला के पास से देसी और अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ है.पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्यवाई किया है.
नहीं खुलता है नोखा प्रखंड कार्यालय का सार्वजनिक शौचालय,खुले में शौच जाने को मजबूर लोग: Nokha News
गिरफ्तार महिला का नाम अनीता देवी बताया जा रहा है.उसके पति का नाम बलिस्टर बैठा है और सीढ़ी गांव के ही रहने वाले हैं.पुलिस टीम ने बताया की महिला के पास से लेमन ब्लू देसी शराब (200 ML) 15 बोतल, 8 PM (180 ML) 18 बोतल पकड़ा गया है.कुल बरामद शराब की मात्रा 6.24 लीटर है.
--राहुल तिवारी,जनसागर न्यूज