कैथी वाला विनोद कुशवाहा पहुँचा गृह मंत्रालय, 23 मुसलमानों के खिलाफ दिया लिखित शिकायत: Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 31, 2022

कैथी वाला विनोद कुशवाहा पहुँचा गृह मंत्रालय, 23 मुसलमानों के खिलाफ दिया लिखित शिकायत: Bihar News

कैथी वाला विनोद कुशवाहा पहुँचा गृह मंत्रालय, 23 मुसलमानों के खिलाफ दिया लिखित शिकायत:Bihar News/Kaithi Village Rohtas/

Rohtas के कैथी गांव में UP के कैराना जैसे हालात! क्या है हकीकत/रोहतास के कैथी में भी हिन्दुओं का पलायन




बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत कैथी गांव का मामला अब केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास पहुँच गया है.पीड़ित युवक विनोद कुशवाहा ने दिल्ली पहुँच कर गृह मंत्रालय और प्रधानमन्त्री कार्यालय को लिखित आवेदन दिया है.अपने शिकायत में विनोद कुशवाहा ने अपने गांव का पूरा सच लिखते हुए कुल 23 मुसलमानों का नाम भी लिखा है.जिनके खिलाफ वह कार्यवाई चाहते हैं.



क्या है पूरा मामला ?

करीब पांच महिना पहले अचानक से एक युवक का रोता हुआ विडियो वायरल होता है.विडियो में रोता हुआ युवक अपनी आपबीती सुनते हुए कहता है की उसके गांव में मुस्लिम परिवार के लोग उसे बहुत प्रताड़ित करते हैं.उसके साथ मारपीट की जाती है.विडियो में रोता हुआ युवक मदद की गुहार लगाता है.उक्त युवक का नाम विनोद कुशवाहा था.वह कैथी गांव का ही रहने वाला था.

वायरल विडियो के बाद जनसागर न्यूज ने उक्त पीड़ित युवक से सम्पर्क किया था और सबसे पहले उसके साक्षात्कार के माध्यम से पूरी सच्चाई जानने का प्रयास किया था .अगर आपने वह विडियो नहीं देखी है तो यहाँ क्लीक कर देख सकते हैं.


उस विडियो के वायरल होने के करीब दो महिना बाद अचानक से देश के सर्वोच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता अपने टट्विटर से उस विडियो को पोस्ट करते हैं.तब मीडिया के मेन स्ट्रीम में कैथी गांव का मामला सामने आता है.देश के सभी बड़े चैनल की टीम कैथी गांव के पलायन और कुछ मुसलमानों की गुंडई का फैक्ट चेक करने कैथी पहुँचती है.जिला प्रशासन की टीम भी हरकत में आती है.अफसरों का एक दल कैथी में जाकर सच्चाई का पता लगाता है.

लेकिन जिला प्रशासन ने पुरे मामले को यह कहते हुए नकार दिया की उक्त युवक विनोद कुशवाहा का निजी झगड़ा है जिसे वह सांप्रदायिक रंग देना चाहता है.गांव का माहौल बिलकुल शांतिपूर्ण है.यहाँ हिन्दू मुस्लिम आपसी सद्भाव और प्रेम से रहते हैं.



विनोद कुशवाहा तब भी कहता है की गांव के लोग डर से कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.जाँच दल गुप्त रूप से पता लगाये तब सच्चाई पता चलेगा.लेकिन मामला यहीं तक दब जाता है.पीड़ित विनोद कुशवाहा हार नहीं मानता है और एकबार फिर अपने गांव के हिन्दुओं के पलायन और असहाय वाली स्थिति को सुधारने के लिए आज दिल्ली गृह मंत्री को लिखित शिकायत देता है.शिकायत की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दिया गया है.


विनोद कुशवाहा ने अपने शिकायत में कैथी के कुल 23 मुसलमानों का नाम भी दिया है,जिन्होंने कैथी में सीधे या असिधे तरीके गैंग बनाकर गांव में दहशत कायम किया है.विनोद कुशवाहा का शिकायत आप निचे पढ़ें.








अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की गृह मंत्री इस चर्चित मामले में क्या कार्यवाई करती है.क्या पुनः कैथी गांव के हिन्दू परिवार के पलायन का मामला एकबार फिर से सुर्ख़ियों में होगा ?

--News Desk -Jansagar News 








Post Bottom Ad