पापा Amir Khan के साथ बिकनी में बर्थडे मनाकर वायरल हुई Ira Khan | देखें जन्मदिन पार्टी की फोटो | Ira Khan Birthday |Ira Khan Age | Amir Khan Daughter Birthday | Ira Khan Instagram | Ira Khan Boyfriend Nupur Shikhare | Ira Khan Birthday Photos |Ira Khan Bikni Birthday photos | Mothers name of Ira Khan |
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आमिर खान और उनकी बेटी आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.कुछ उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं तो वहीँ कुछ लोग समर्थन में भी अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर कमेन्ट लिख रहे हैं.
इन सबका कारण है आमिर खान की बेटी इरा खान का 25वां जन्मदिन पार्टी.जन्मदिन पार्टी एक पूल में मनाई जा रही थी.इरा खान खुद बिकनी में केक काटकर बर्थडे पार्टी एन्जॉय कर रही थी.
इस बर्थडे पार्टी में इरा खान की माँ रीना दत्ता भी साथ मौजूद थी.आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता हैं.रीना दता और आमिर खान के दो बच्चे हैं.बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान.आमिर खान ने अपने पहली पत्नी रीना दत्ता को विवाह के 15 साल बाद तलाक दे दिया था.और दूसरी शादी किरण राव से कर लिया था.
Who is the Boyfriend of Ira khan?
इस जन्मदिन पार्टी में पूरा परिवार एकसाथ दिख रहा था.आमिर खान के दूसरी पत्नी का बेटा आज़ाद भी तस्वीरों में दिख रहा है.इरा खान का बॉय फ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare is The Boy Freind of Ira Khan) भी इरा के साथ पूल में मस्ती करते हुए दिख रहा है.लेकिन इरा खान के बिकनी अवतार वाली फोटो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मच गया है.
कुछ पूछ रहे हैं की क्या कोई अपने पिता और भाई के साथ बिकनी में बर्थडे मनाता है क्या ? कोई बॉलीवुड की संस्कृति और सभ्यता पर सवाल उठा रहा है.ऐसे कई सारे ट्रोलर खूब ट्रोल कर रहे हैं.
Picture Source: Instagram of Ira Khan