गांव के स्कूल के पीछे बेच रहा था शराब,पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल: Hindi News Rohtas/Breaking News Nokha Sasaram/Crime News Rohtas/Sasaram Rohtas News/Jansagar News Bihar/Sasaram Samachar/
![]() |
Rohtas Police |
Rohtas : नोखा थाना क्षेत्र के महाराजगंज टोला में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के पीछे गैलन में रखकर के शराब की बिक्री करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि धर्मपुरा ओपी थाना क्षेत्र के नवसृजित विद्यालय महाराजगंज के पीछे टोला पर बगीचे में बैठकर के शराब बिक्री की जा रही थी।जिसकी सुचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.हो सकता है यह कई दिनों से बेच रहा होगा.पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी किया तो वहां चार पांच लोग बैठे थे और शराब बेच रहे थे.