Dehri के टंडवा में सांप काटने से लड़की की मौत,पिता हैं राजस्थान में : Dehri News/Dehri On Sone News/Rohtas Accident News/Latest News Today Dehri Dalmia Nagar/Jansagar News
डेहरी प्रखंड क्षेत्र के टडवा गांव निवासी संतोष राम की 13 वर्षीय पुत्री अंतिमा कुमारी अपने घर के बाहर मंगलवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे के करीब टहल रही थी. उसी दौरान सांप के काटने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी,जब लड़की के परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा उसे गिरा हुआ देखा गया तो पहुंच करके उसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया।
नगर निगम सासाराम:वार्ड गठन के विरुद्ध कोई आपत्ति है तो इन अफसरों से मिलकर दर्ज करें शिकायत
सदर अस्पताल सासाराम में रात भर उसका इलाज चला किंतु लड़की के बाबा बैजू राम ने बताया कि डॉक्टरों का कहना था कि अब यह हमारे बस की बात नहीं है,अब आप इसे घर ले जा सकते हैं अस्पताल से घर लाने के दौरान बुधवार की तड़के सुबह बच्ची की मृत्यु हो जाती है। वही मृत लड़की वर्तमान समय में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टडवा में नवी कक्षा की छात्रा भी थी.मृतक का परिवार पहले से ही काफी गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है. बच्ची के पिता संतोष राम मेहनत मजदूरी करने के लिए राजस्थान गय हुए है,जहां से मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते है. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है,वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
--News Desk,Jansagar News