डिहरी में बन रहा है राजपुर का 30 बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र,कहीं ख़ुशी तो कहीं गम: Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 23, 2022

डिहरी में बन रहा है राजपुर का 30 बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र,कहीं ख़ुशी तो कहीं गम: Rohtas News

डिहरी में बन रहा है राजपुर का 30 बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र,कहीं ख़ुशी तो कहीं गम: Rohtas News/Rajpur Block Rohtas/Hindi News Sasaram Rohtas/Latest News Rohtas Bihar/Community Health Centre Rajpur/Jansagar News/Breaking News Sasaram/Health Wellness Centre Sasaram/

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण स्थल 

Rohtas : राजपुर तीस बेड क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /Community Health Centre in Rajpur Rohtas का निर्माण प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दुर डिहरी गांव में शुरू हो गया है.निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा अस्पताल निर्माण के कार्य योजना का कोई बोर्ड अथवा बैनर नहीं लगाये गये हैं.जिससे आम जनता को निर्माण की लागत राशि,समय अवधि समेत अन्य किसी प्रकार की पारदर्शिता की जानकारी नहीं मिल पा रही है. 


आस पास के ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल 


अस्पताल निर्माण की जानकारी होने पर क्षेत्र के हुसैनाबाद,डेहरी,पकड़ी,बरना,भोपतपुर,बेनसागर,चिरइयांडिह,,छपरा,रामोडिह समेत आस-पड़ोस के दर्जनों गांव में खुशी का माहौल है.समाजसेवी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मदन मोहन तिवारी,राजेश कुशवाहा,रंगनाथ चौधरी,श्रीभगवान तिवारी,दिनेश तिवारी,विक्रमा पांडे,राजीव पांडे,संतोष पांडे समेत अन्य ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 अगस्त 2021 को अस्पताल निर्माण हेतु ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था.जिसके बाद अंचल कार्यालय द्वारा अस्पताल के लिये जमीन ढूंढने का काम विगत छः माह से किया जा रहा था.



प्रखंड मुख्यालय के लोगों में मायूसी 

राजपुर पंचायत समेत आस पास के लोगों में थोड़ी नाराजगी भी देखि जा रही है.लोगों का कहना है की जब सभी कार्यालय और सरकारी संस्थान राजपुर में है तो स्वास्थ्य केंद्र राजपुर से आठ किलोमीटर दूर क्यूँ ?तमाम लोग इलाज के लिए राजपुर पहुचते हैं,ऐसे में अब उन्हें राजपुर से आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा.अगर यह स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड मुख्यालय में होता तो इसका लाभ ज्यादा लोगों को मिलता.


छः महीना ढूंढने पर भी प्रखंड मुख्यालय में नहीं मिला जमीन

अंचलाधिकारी राघवेनदर दयाल सिंह द्वारा प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों भूखंड की मापी कराते हुए उसके कागजात की जांच की गई.लेकिन नतीजा सिफर निकला.सभी भूखण्ड बिहार सरकार बनाम रैयतों के बीच कोर्ट में लंबित पाया गया. राजपुर क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा भी काफी प्रयास किया गया,कि प्रखण्ड कार्यालय,थाना भवन,विद्युत उपकेन्द्र,पशु चिकित्सालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों के भांती सामुदायिक अस्पताल भी मुख्यालय में हीं बने.लेकिन सरकार की अपनी मजबुरियां थी.


अस्पताल चालु होने के बाद क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो प्राप्त होना लाजिमी है.उससे भी बडी बात है कि डिहरी गांव में अस्पताल बनने पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों को रोजगार के नये-नये अवसर प्राप्त होंगे.


अस्पताल कर्मी नवीन कुमार गौतम,बीसी मुकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने कहा कि हम सरकार के अधीन हैं.आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारा उद्देश्य होता है.चाहे वह राजपुर की भूमि हो अथवा डिहरी की.हर हाल में हमें लोगों की सेवा करना है.


कहते हैं संवेदक रमेश कुमार पाण्डेय 


अस्पताल निर्माण के संवेदक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि लगभग आठ करोड़ की लागत से 15 महीने की कार्य अवधि में अस्पताल का निर्माण कराते हुए सरकार को हैंड ओवर किया जाना है.जिसकी काउंटिंग जनवरी 2022 से शरू हो चुका है.देरी से जमीन उपलब्ध कराये जाने पर और अधिक समय दिये जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र प्रदान किया गया है.जल्द हीं निर्माण स्थल पर कार्य-योजना की बोर्ड लगा दिए जाएंगे.

--रजनीकांत तिवारी ,जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad