चेनारी के चौखड़ा में बिजली करेंट से दो गाय-एक भैंस की मौत: Chenari Rohtas News/Breaking News Sasaram Bihar/Chenari Pincode/Latest News Rohtas/Hindi News Rohtas Bihar/Jansagar News/
चेनारी: प्रखंड क्षेत्र के चौखड़ा गांव में बिजली की तार टूटने से तीन पशु दो गाय एक भैंस की मृत्यु हो गई है.
मृतक पशु मालिक देवमुनी यादव ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों पशु का शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु हॉस्पिटल में भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि चौखड़ा गांव में 3 पशु की मौत बिजली की करंट से हो गई है।
Pawan Singh और Shilpi Raj का गाना "साड़ी से ताड़ी" बना नंबर वन | Saree Se Tadi | Bhojpuri Song 2022 |
इस मामले में पशु मालिक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुई है। वही जनप्रतिनिधि चेनारी उत्तरी से जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि छोटन बिंद, विडिशी प्रतिनिधि गुडु शर्मा,सरपंच ललन राम सभी जनप्रतिनिधि आर्थिक मदद दिए। एवं बिजली विभाग से मुआवजा के लिए आश्वासन दिए।
-- प्रीतम,जनसागर न्यूज