Chenari News: दतौली से हरिजन एक्ट में फरार आरोपी गिरफ्तार | चेनारी का समाचार | Chenari Block |Rohtas Police | Crime News Rohtas |Jansagar News |Daily Hindi News Sasaram Rohtas | Breaking News Rohtas |Rohtas News |Latest News Rohtas |
चेनारी थाना अंतर्गत दतौली गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एस.सी/एसटी एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था|
राजपुर में लाख रूपए कैश और शराब के साथ दो धंधेबाज पकड़े गए :Rajpur News
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की कुछ महीने पहले दतौली गांव के रघुवर राम ने स्थानीय थाना में आगलगी का प्राथमिकी दर्ज कराया था। चेनारी थाना कांड सं 84/22 में पवन बिंद,पिता- श्री बिंद अरोपी था। अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बीते रात दतौली गांव मे अभियुक्त के घर पर छापेमारी किया और फरार आरोपी को पकड लिया है. गिरफ्तार आरोपी पवन बिंद, पिता श्री बिंद, ग्राम-दतौली ,थाना- चेनारी, जिला -रोहतास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
--चेनारी से प्रीतम की रिपोर्ट