डिहरी में स्वास्थ्य केंद्र का काम रुका,अब राजपुर में ही बनेगा आठ करोड़ का स्वास्थ्य केंद्र: Rohtas News/Breaking News Sasaram/Rajpur Block Rohtas Bihar/Community Health Centre Rajpur/Latest News Bihar/Health Department Bihar/Hindi News Sasaram Bihar
Rohtas: आठ करोड़ की लागत से तीस बेड क्षमता वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण अब प्रखण्ड मुख्यालय में होगा.ये भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगभग 200 मीटर के दायरे में है.जिसे प्रशासन व प्रतिनिधियों ने आपसी सहयोग से ढूंढ निकाला है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 अगस्त 2021 को अस्पताल निर्माण हेतु ऑनलाइन शिलान्यास के बाद अंचल कार्यालय द्वारा विगत छः माह से जमीन ढूंढने का काम किया जा रहा था.अंचल कार्यालय द्वारा प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों भूखंड की मापी कराते हुए उसके कागजात की जांच की गई.लेकिन नतीजा सिफर निकला.सभी भूखण्ड बिहार सरकार बनाम रैयतों के बीच कोर्ट में लंबित पाया गया.जिसके बाद अंचलाधिकारी ने डिहरी गांव में भूमि प्रदान करते हुए अस्पताल निर्माण के मंजूरी हेतु जिला कार्यालय को आवश्यक डॉक्यूमेंट भेज दिया.विभाग से अस्पताल निर्माण का कार्य आदेश मिलने पर संवेदक द्वारा विगत एक सप्ताह से डिहरी गांव में अस्पताल निर्माण हेतु कार्य शुरू कर दिया गया था.
इन पांच शेयरों में लगा दें पैसा,मिलेगा मोटा मुनाफा | Five Best Stocks to Buy in 2022 |
अस्पताल निर्माण को ले कहते है क्षेत्र के नेता
राजपुर के पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह समेत कुछ अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि डिहरी गांव में अस्पताल निर्माण शुरू होने की जानकारी होने पर विगत गुरुवार को जिलाधिकारी से मिल प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध होने की जानकारी प्रदान की गई.जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान करते हुए राजपुर में भूमि प्रदान करने हेतु अंचल कार्यालय को निर्देशित किया गया.
संवेदक ने गिनाया नुकसान
अस्पताल निर्माण के संवेदक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि सिविल सर्जन महोदय से वर्क आर्डर मिलने व बिहार मेडिकल के इंजीनियर की माफी व लेआउट की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण होने के बाद उनके द्वारा डिहरी गांव में निर्माण कार्य शुरू किया गया था.काम बंद करने का आदेश प्राप्त होने पर काम बन्द करते हुए अपने विभाग के प्रबंध निदेशक को मेल से सूचना दे दी गई है.
कार्यस्थल पर पानी के लिए बोरिंग कराते हुए जगह की घेराबंदी एवं लेबर रूम तैयार कर लिए गए थे.जेसीबी व ट्रैक्टर के सहयोग से जमीन खुदाई समेत समतलीकरण का कार्य कई दिनों से चल रहे थे.लगभग दस लाख मूल्य के ईट,पत्थर,बालु समेत कई निर्माण सामग्री भी मंगाया गया है.काफी नुकसान हुआ है.बावजूद भी सरकार के निर्देश का पालन करना है.
मामले में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह ने बताया कि जनहित में ग्राम पंचायत की आमसभा से पारित बिहार सरकार खाता संख्या 934 अंतर्गत प्लॉट संख्या 3527 में 66 डिसमिल भूमि गैर मजरूआ आम आनावाद सर्व सधारण को अस्पताल निर्माण हेतु वरीय पदाधिकारियों को स्वीकृति हेतु भेजी जा रही है.
--रजनीकांत तिवारी,जनसागर न्यूज