Sasaram के इस कैंसर हॉस्पिटल में दो दिनों तक होगा मुफ्त जाँच और ईलाज: Health News/Cancer Hospital in Sasaram/Cancer Test in Bihar/Ashirwad Hospital Sasaram/Cancer Treatment Rohtas Bihar/Jansagar News
Mothers Day पर देश भर में होटल-रेस्टोरेंट्स-मॉल-दुकानों द्वारा तरह तरह के ऑफर्स पेश किये जाते हैं.लेकिन बिहार के सासाराम में एक ऐसा कैंसर हॉस्पिटल है,जिसने मातृ दिवस पर अनोखा ऑफर्स पेश किया है.सासाराम में Ashirwad Cancer Pain and Palliative Care Centre के नाम से बिहार का एकमात्र कैंसर अस्पताल है.जहाँ बिना कीमोथेरेपी,बिना सर्जरी और बिना रेडिएशन के कैंसर का इलाज किया जाता है.इस हॉस्पिटल में कई प्रदेशों से मरीज ईलाज हेतु आते हैं.
रविवार के दिन जरुर करें यह उपाय,खुल जाएगी बंद किस्मत: Religious News
मातृ दिवस के अवसर पर आज आठ और नौ मई को अस्पताल में कैंसर जाँच के लिए कोई फी नहीं लिया जाएगा.दो दिनों तक यह सेवा बिलकुल निशुल्क अस्पताल द्वारा प्रदान की जाएगी.यह जानकारी हॉस्पिटल के प्रबंधक कुमार गोल्डन ने खुद जनसागर न्यूज को दिया है.अस्पताल निर्देशक ने बताया की हमारे यहाँ कैंसर जाँच के लिए दस हजार फी लिया जाता है.जो दो दिन तक बिलकुल फ्री है.यह ऑफर्स किसी भी मरीज के लिए लागु है.पेशेंट को सिर्फ दवा का भुगतान करना होगा.
शादीशुदा पुरूषों को बिस्तर पर हीरो बनाता है यह चीज,दिमाग भी करता है तेज: Lifestyle
हॉस्पिटल निर्देशक कहते हैं की देश में लाखों की संख्या में हमारी माताएं कैंसर पीड़ित हैं.अलग अलग प्रकार के कैंसर से जूझ रही हैं.इसलिए उन तमाम माताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना को ध्यान में रखते हुए हमने यह ऑफर दिया है.आशीर्वाद हॉस्पिटल में किसी प्रकार के किसी भी स्टेज के कैंसर का इलाज हो जाता है.मरीजों को कैंसर दर्द से तुरंत राहत भी मिलता है.
--News Desk,Jansagar News