नोखा में Bandhan Bank से लाखों की लूट,कल बिक्रमगंज में जज के घर भी हुई थी लूटपाट :Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 18, 2022

नोखा में Bandhan Bank से लाखों की लूट,कल बिक्रमगंज में जज के घर भी हुई थी लूटपाट :Rohtas News

नोखा में Bandhan Bank से लाखों की लूट,कल बिक्रमगंज में जज के घर भी हुई थी लूटपाट :Rohtas News/Breaking News Rohtas/Bandhan Bank Loot in Nokha/Nokha Hindi News/Bihar Rohtas News Hindi/Nagar Parishad Nokha Rohtas/Bandhan Bank Robbery Case Today/Jansagar News Rohtas



रोहतास के नोखा में आज दिनदहाड़े बंधन बैंक के नोखा शाखा में लूट हो गयी है.चार की संख्या में आए अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिया है.इस घटना के बाद पुरे नोखा बाज़ार में हडकंप मचा हुआ है.अपराधियों के बुलंद हौसले से बाज़ार के व्यवसाई भी काफी सहमे हुए हैं.फिलहाल इस मामले में कली गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.



घटना आज बुधवार को दोपहर करीब 01 :00 बजे की है.मास्क पहनकर चार की संख्या में अपराधी मुख्य गेट से बैंक में प्रवेश करते हैं और हथियार दिखा कर ग्राहक और बैंक कर्मियों का मोबाइल फोन जब्त कर लेते हैं.फिर सभी बैंक कर्मियों को अलग एक कमरे में बंद कर देते हैं.बन्दुक के भय पर ग्राहकों को एक तरफ खड़ा होने को कहा,इसके बाद लूटपाट शुरू कर दिए.


कैश बॉक्स और लॉकर तोड़कर करीब दो लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं.बंधन बैंक में लूटपाट के बाद अपराधियों ने खूब तोड़ फोड़ भी किया है.बैंक में रखे कंप्यूटर और लैपटॉप को उन्होंने तोड़ दिया है.बैंक में लूटपाट की खबर के बाद पुरे नोखा में हडकंप मच गया है.पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.हालाकिं बैंक से कितना रुपया लूटा गया है,इसकी पुख्ता जानकारी अबतक सामने नहीं है.


कल बिक्रमगंज के जजेज कालोनी में जज के यहाँ भी हुई थी लूटपाट 


नोखा में बैंक डकैती के बाद अब लोग पुलिस के लापरवाही और अपराधियों के बुलंद हौसले की बात करने लगे हैं.एक के बाद एक लगातार बड़ी घटनाओ से लोग भयभीत हैं.कल बिक्रमगंज के जज कालोनी में जज महेश्वर नाथ पाण्डेय के यहाँ दिनदहाड़े लूट हुई थी.उस समय जज साहब अपने ड्यूटी पर कोर्ट में थे.घर पर उनकी पत्नी थी,तभी उनके घर में डकैती हुई है.

जज महेश्वर नाथ पाण्डेय उत्तर परदेश के जमनिया जिले के रहने वाले हैं.बिक्रम्गंज न्यायालय में वह दिनारा और नटवार के मामलों को देखते हैं.दोपहर में तीन की संख्या में अपराधी उनके घर पहुचें और उनकी बीवी से जज साहब के बारे में पूछने लगे.उनके नहीं होने की सुचना पाकर अपराधियों ने उनके पत्नी से पानी पिलाने का अनुरोध किया.जब उनकी पत्नी पानी लेने अन्दर गई तभी उन्होंने घर के भीतर घुस कर पत्नी को बंधक बनाया और गहने समेत एनी कीमती सामान लेकर फरार हो गये.

--अजय भट्ट,नोखा 



Post Bottom Ad