जखिनी में विधवा के घर घुसकर मारपीट करने वाला पूर्व मुखिया पुत्र गिरफ्तार,बाप अभी भी फरार: Nokha News /Rohtas Hindi News/Breaking News Sasaram/Bihar Police News/Jansagar News/Latest News Rohtas Bihar/Crime in Sasaram Bihar/Nokha Block Rohtas/
रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के जखिनी निवासी व पूर्व मुखिया पुत्र को पुलिस ने सासाराम के कचहरी परिसर के बाहर से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है.पकड़े गए आरोपी को पहले नगर थाना ले जाया गया. गिरफ्तारी की सुचना आग की तरह फ़ैल गई .बड़ी संख्या में हितैसी नगर थाना पर जुटने लगे और पुलिस की फोन की घंटिया बजने लगी. पूरा प्रयास किया गया की पूर्व मुखिया पुत्र को थाना से ही छुड़ा लिया जाय लेकिन ऐसा नही हुआ.
गिरफ्तारी के बाद मीडिया कर्मी नगर थाना न्यूज़ कवरेज करने तेजी से पहुँचने लगे थे जिसके बाद पुलिस पर दबाव बना और कोरोना जाँच के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बोली तृप्ति मुखिया,डीएम साहब से मिलकर बनाउंगी खेल का मैदान : Rohtas News
आपको बता दें कि पिछले महीने 28 अप्रैल को मुखिया पुत्र व उनके पिता समेत कुल चार लोग एक घर मे अकेली बिधवा गावं के अनु कुँवर 25 वर्षीय अपने दिव्यांग ससुर के साथ घर मे थी जहां आरोपी अखिलेश सिंह व उसके उसके पिता भरत सिंह समेत दो अन्य घर मे घुसकर महिला के साथ बतमीजी की तथा विरोध करने पर मारपीट किया.मारपीट में ह्रदय रोगी वृद्ध ससुर को गंभीर चोट आई थी,जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
मारपीट और विधवा के साथ दुर्व्यवहार की सुचना जैसे ही पास पड़ोस को मिली तबतक सभी आरोपी घर से निकल गए थे.विधवा ने फिर नोखा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करने का अनुरोध किया था लेकिन रसूखदार आरोपी परिवार ने पैसे के बल पर उल्टा विधवा के देवर और ससुर पर ही करवा दिया.
असहाय विधवा ने फिर रोहतास एसपी से न्याय की गुहार लगाई तब जाकर लगभग एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है.हालाकिं आरोपी पूर्व मुखिया भारत सिंह और एनी सहयोगी अभी फरार हैं.
अगर आपने वह खबर नहीं पढ़ा है तो निचे जरुर पढ़ें
जखिनी में विधवा के घर में घुस कर मारपीट,ह्रदय रोगी ससुर की हालत नाजुक : Nokha News
--अजय भट्ट,जनसागर न्यूज