क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बोली तृप्ति मुखिया,डीएम साहब से मिलकर बनाउंगी खेल का मैदान : Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 26, 2022

क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बोली तृप्ति मुखिया,डीएम साहब से मिलकर बनाउंगी खेल का मैदान : Rohtas News

क्रिकेट मैच के उद्घाटन में बोली तृप्ति मुखिया,डीएम साहब मिलकर बनाउंगी खेल का मैदान : Rohtas News/Tripti Mukhiya Rohtas/Nokha Block Rohtas/Breaking News Sasaram/Hindi News Rohtas/Nokha Bihar News/Nokha Pincode/Jansagar News



नोखा प्रखंड के छतौना पंचायत अंर्तगत घोरडिहा गांव में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन जीपीएल सीजन-4 कमिटी घोरडीहा के द्वारा आयोजित किया गया था.कमिटी के अध्यक्ष विक्की पटेल एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित मैच का उद्घाटन पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी,उपप्रमुख कैलाश पासवान,जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार,एवं सरपंच शैलेंद्र कुमार सिंह जी द्धारा संयुक्त रूप से किया गया।




क्रिकेट मैच के आयोजन में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबले में डुमरा बनाम घोरडिहा के बीच रोमांचक मैच खेला गया। पहली पारी में घोरडिही की टीम ने 6 विकेट पर 10 ओवर में 68 रन बना कर 69 पर चेस करने को डुमरा टीम को दीया।वही दूसरी पारी खेल रहे डुमरा के टीम ने 5 विकेट 4 बॉल के साथ ही मैच को छक्के के साथ जीत लिया।

नोखा के इस पंचायत में औचक जाँच करने पहुंचे Rohtas DM,तो नल जल के पाइप में लोग बांध रहे थे बकरी



उदघाटन कार्यक्रम के बाद मुखिया तृप्ति कुमारी मैच के दोनो टीम से मिली और दोनो टीम को आगामी जीत की शुभकामनाएं भी दी।उन्होंने सभी खिलाडियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया.तृप्ति मुखिया ने कहा की इस तरह के कार्यकर्म से युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण पैदा होती है। अगर पंचायत के युवा वर्ग हमारे साथ रहे और सहयोग करते रहे तो मैं पंचायत के युवाओं के लिए डीएम साहब से मिलकर पंचायत स्तर पर एक खेल का मैदान बनवाने की कोशिश करूंगी ।साथ ही साथ युवा पीढ़ी को किसी भी तरह के मदद के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी। साथ ही मुखिया तृप्ति कुमारी ने दोनो टीमों के साथ साथ मैच के संचालकों एवं समस्त ग्राम वासियों को भी धन्यवाद और आभार प्रकट किया.



मैच टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों के अलावें मुखिया पति अरविन्द कुमार सिंह,अजय राय, रामप्रवेश यादव,प्रेम कुमार पाठक,पिंटू कुमार,टेश लाल सिंह,रवि कुमार ,पिंटू कुमार ,बीरू कुमार,चंदन कुमार,राहुल कुमार,अशोक कुमार ,सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

--अजय भट,जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad