इन पांच शेयरों में लगा दें पैसा,मिलेगा मोटा मुनाफा | Five Best Stocks to Buy in 2022 | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 24, 2022

इन पांच शेयरों में लगा दें पैसा,मिलेगा मोटा मुनाफा | Five Best Stocks to Buy in 2022 |

इन पांच शेयरों में लगा दें पैसा,मिलेगा मोटा मुनाफा | Five Best Stocks to Buy in 2022 | Five Best Shares | Best Five Shares for Long Term Investment | Best Stocks to Buy Today | Best Stocks to buy For Long Term | High Return Shares in 2022 |

Five Best Stocks to Buy in 2022
Five Best Stocks to Buy in 2022





हर आदमी चाहता है की उसका पैसा दोगुना या तीन गुना या चार गुना हो जाए.इसी चाह में लोग बैंक और अन्य नन  बैंकिंग कम्पनियों के अलग अलग स्कीम में पैसा निवेश करते रहते हैं.कुछ लोगों की चाहत पूरी भी होती है लेकिन इसमें लंबा समय देना पड़ता है.

पैसों को प्रतिदिन बढ़ाने का सबसे अच्छा सहज उपाय है स्टॉक मार्केट में निवेश Stock Market Investment करना.स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के माध्यम से भारत में प्रतिदिन लोग लाखों रुपया कमाते हैं.इनका मुख्य काम सिर्फ रोज बाज़ार का अनुमान लगाकर इन्वेस्ट करना होता है.


स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने से पहले क्या करें ? What to DO Before Investing in Stock Market ?

स्टॉक मार्केट मतलब की किसी भी शेयर को खरीदने से पहले लोगों के सामने पहला सवाल यह होता है की किस कंपनी का शेयर ख़रीदा जाए ? कहाँ पैसा लगायें जिसमें नुकसान न हो और मुनाफा मिले ? कितना पैसा किस कंपनी में निवेश करें ? ऐसे ढेर सारे सवाल सामने रहते हैं.जबतक इन सवालों का सही जवाब न मिले तबतक आपका पैसा खतरे में रहता है.

इसलिए शेयर खरीदने से पहले अच्छी तरह से जानकारी जरुर प्राप्त करें.आज हम आपको पांच चुनिंदा कम्पनियों के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसमे पैसा लगाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. Five Best Return Share for Year 2022 in India.






शेयर मार्केट में कैसे फायदा होता है ? How to Earn Profit in Share Trading ?


आज 24 मई 2022 को टाटा मोटर्स कम्पनी के एक शेयर का कीमत 425.75 रुपया है (TATA Motors Share Price ).जबकि इसी शेयर का दाम 17 मई को 407.85 रुपया था.मतलब की जिसने एक हफ्ते पहले टाटा मोटर्स की 10 शेयर को खरीदा होगा तो उसने 4078.50 रुपया निवेश किया होगा.अब उसके पैसे का कीमत आज 4257.50 रुपया हो गया है.मतलब की एक हफ्ते में उसको 179 रुपया का मुनाफा हुआ है.

इसी तरह अगर किसी व्यक्ति ने पिछले साल 2021 में आज ही के दिन अगर टाटा मोटर्स का 100 शेयर खरीदा होगा तो उसने 31550 रुपया इन्वेस्ट किया होगा.क्यूंकि उस समय एक शेयर का कीमत 315.50 ही था.अब आज के दिन में उसके शेयर का कीमत 425.75 रुपया है.तो ऐसे में अगर वह व्यक्ति चाहे तो अपने शेयर को बेच सकता है.और बेचने पर उसको कुल 42575 रुपया मिलेंगे.एक साल में उसे 11025 रुपया का मुनाफा होगा .

तो इस तरह से लोग शेयर मार्केट में पैसे लगाकर बेहतर रिटर्न कमाते हैं. अब दूसरा सबसे बड़ा सवाल आता है की किस कम्पनी का शेयर खरीदने पर ही मुनाफा मिलता है या पैसा डूबने का खतरा कम रहता है.इसके लिए निचे आपको पांच कम्पनी का नाम बताया जा रहा है,जहाँ आपको हर हाल में मुनाफा मिलेगा ही.




शेयर मार्केट के जरुरी टिप्स/ Importants Tips about Share Trading 


पैसा हमेशा बड़ी कम्पनियों के शेयर में इन्वेस्ट करें,जिनका मार्केट कैपिटल बड़ा हो.
ज्यादा रिटर्न पाने के लिए छोटी कम्पनियों या पेनी स्टॉक्स बिलकुल भी न खरीदें.
अगर आप शेयर से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो तो थोडा धैर्य के साथ लंबे समय के लिए निवेश करें.
मार्केट करेक्शन हो तो घबराकर शेयर बेचें नहीं,यह समय समय पर होता रहता है.


आप जनसागर न्यूज़ वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं Best Five Stocks for High Return in Year 2022 





Minda Corporation: Share Price 201.35 : मिंडा कापोरेशन एक बहुत बड़ी कम्पनी है.जिसका मार्केट पूंजी करीब 4728 करोड़ का है.यह कंपनी ऑटो पार्ट्स बनाती है.इस कंपनी का शेयर भी बढ़िया मुनाफा देता है.पिछले एक साल में इसके शेयर प्राइस में 82.56 % का इजाफा हुआ है.मतलब की एक साल में इस कम्पनी में एक शेयर पर 91.15 रुपया का रिटर्न दिया है.फिलहाल इस कम्पनी में करेक्शन हो चूका है.अब अगले दो महीनो में यह बेहतर मुनाफा देगी.आप कम से कम एक साल के लिए पैसा जरुर लगावें.


Trident : Share Price 47.25 : ट्रिडेंट टेक्सटाइल बिजनेस की कंपनी है.यह कंपनी टेक्सटाइल सेक्टर की बड़ी नामी कम्पनी है.इसमें कपड़ा और तौलिया बनाया जाता है.इस कम्पनी का मार्केट पूंजी 23948 करोड़ है.इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 181.60% का मुनाफा दिया है.ट्रिडेंट के स्टॉक में भी आप पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा अगले दो तीन साल में कमा सकते हैं.


Laxmi Organic Industries : Share Price 347.10 : लक्ष्मी ओर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज एक केमिकल सेक्टर की कंपनी है.इस कम्पनी का मार्केट कैपिटल 9348 करोड़ है.बीते एक वर्ष में इसने 52.90 % का रिटर्न दिया है.पिछले साल आज के तारीख में इसके शेयर का भाव 223 रुपया था जबकि आज बढ़कर 347.10 हो गया है.



Hindalco Industries Share Price 400.80 : हिंडाल्को देश की जानी मानी कम्पनियों में से एक है.यह खनिज उत्खनन धातु बिजनेस में काम करती है. इसका मार्केट वैल्यू 92525 करोड़ है.फिलहाल इस कम्पनी के शेयर प्राइस में करेक्शन हुआ है.अभी इसका स्टॉक एकदम बॉटम बन चूका है.अब अगले छः महीनो में बड़ी तेजी से इसके भाव बढ़ेंगे और लगभग 600 का टारगेट पूरा करेगा.लगभग 20 हजार रुपया लगाकर इसमें आप निवेश कर सकते हैं और बढ़िया रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

--Ratnesh, Jansagar News

Disclaimer: All The Recommendations and Suggestions are based on Share Market Prediction and Expert opinion. Jansagar News not Verified this Content.

Post Bottom Ad