138 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ फज़लगंज का गंगेश्वर उर्फ़ गंगा महतो गिरफ्तार : Rohtas Hindi News/Breaking News Sasaram/Latest Hindi News/Kargahar Thana/Nagar Thana Sasaram
![]() |
पुलिस गिरफ्त में शराब-गाड़ी और धंधेबाज |
सासाराम के फज़लगंज निवासी एक युवक को कल रात करीब आठ बजे पुलिस ने भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.प्राप्त जानकारी अनुसार यह शराब की खेप कही डिलीवरी के लिए जा रही थी.शराब की खेप इंडिका कार में थी जिसका नंबर BR 01AQ 6526 है.
कार के साथ पकड़ा गया युवक सासाराम एक फ़ज़लगंज निवासी गंगेश्वर सिंह उर्फ़ गंगा महतो बताया जा रहा है.जनसागर न्यूज को मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक का टेंट हाउस का कारोबार भी है.करगहर पुलिस ने कल करगहर बाज़ार के समीप चेकिंग के दौरान बड़ी शराब की खेप को पकड़ा है.
कार में कुल 138.76 लिटर शराब थी.जिसमें किंगफ़िशर का 204 बोतल (500 ML ) और 8 PM का 204 बोतल (180 ML) है.कुल बोतल की संख्या 408 है.गिरफ्तार धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही है.आखिर यह शराब किसको पहुचाई जा रही थी या फिर धंधेबाज खुद कही से उठा कर सासाराम में खपाने के लिए ले जा रहा था?
--राहुल तिवारी,जनसागर न्यूज