नोखा के छतौना में तृप्ति मुखिया ने लगाया रोजगार मेला,60 युवाओं ने दिया इंटरव्यू: Rohtas News: Nokha Rohtas: Sasaram
![]() |
रोजगार मेला में शामिल युवा |
गांव गांव जनता दरबार लगाने के बाद आज अपने पंचायत में रोजगार मेला लगवाकर, तृप्ति मुखिया ने अपने कार्यशैली का लोहा मनवा दिया है.नोखा ब्लाक के छतौना पंचायत की मुखिया तृप्ति कुमारी रोहतास की सबसे चर्चित मुखिया की श्रेणी में आ चुकी है.
रोजगार मेला का आयोजन छतौना के मध्य विद्यालय में किया गया था.रोजगार मेला में महाराष्ट्र,गुजरात और नॉएडा की कुल चार कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.कम्पनी प्रतिनिधि ने कुल 60 युवाओं का साक्षात्कार लिया है.जॉब फेयर में शामिल अधिकतर युवा आईटीआई पास थे.जिन्हें उनके ट्रेड और स्किल के मुताबिक कंपनी ने जॉब ऑफर किया है.इंटरव्यू में सफल सभी छात्रों की सूचि कल जारी कर दी जाएगी.
रोजगार मेले में आये सभी छात्र और युवा काफी प्रसन्न थे और अपने मुखिया पर गर्व करते हुए नजर आ रहे थे.रोजगार मेला को देखने के लिए कई ग्रामीण भी दोपहर तीन बजे तक मध्य विद्यालय पर डटे हुए थे.मुखिया तृप्ति कुमारी ने बताया की उन्होंने ने अपने चुनाव के दौरान पंचायत के छात्रों और युवाओं से नौकरी का प्रबंध करने का वादा किया था.जिसे मैंने आज निभाया है.
हालाकिं एक मुखिया के लिए यह बहुत बड़ी बात है.लेकिन तृप्ति कुमारी ने इसे कर दिखाया है.रोजगार मेला की चर्चा पुरे क्षेत्र में है.मेले में जॉब देने के लिए पुणे की आकार फाउंड्री प्रिवेट लिमिटेड,मुन्ग्गी इंजीनियरिंग,एलबी टेक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी बड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल थे.
News Desk-Jansagar News