रोहतास में 30 अप्रैल को मिलेगा ! दो हजार में TVS बाईक,आठ हजार में Passion Pro,पंद्रह में आल्टो कार और 45 हजार में सूमो विक्टा : Rohtas News/ Vehicles Auction Rohtas/ Excise Department Rohtas/Sasaram News
![]() |
Sample Pic |
अगर आप भी कोई दुपहिया या चार पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रोहतास जिला प्रशासन सुनहरा अवसर लेकर आया है.30 अप्रैल को बड़ी संख्या में वाहनों की नीलामी होने वाली है.यह सभी वाहन रोहतास जिले के अलग अलग थाने में रखा हुआ है.उक्त सभी वाहनों को उत्पाद अधिनियम के अन्तरगत जब्त किया गया है.
मध् निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जारी सुचना अनुसार कुल 168 छोटे बड़े वाहनों की नीलामी की जानी है.जिसमें से 89 गाड़ियों की नीलामी 30 अप्रैल को होगी जबकि 22 वाहनों की नीलामी 02 मई को की जाएगी इसके अलावे 55 वाहनों की नीलामी 04 मई को पूरी की जाएगी.
राजपुर के बरना-बरांव और नोखा के छतौना-मौडिहा पंचायत में हुआ औचक जाँच: Rohtas News
नीलामी होने वाले गाड़ियों में बहुत ही कम रेट में गाड़ियाँ मौजूद है. Alto Car, Mahindra Bolero, Mahindra Xylo, Tata ACE, TATA Pickup, Santro Car, Sumo Victa, Sumo Gold जैसी तमाम महँगी गाड़ियाँ शामिल हैं.सभी गाड़ियाँ अलग अलग केस में पकड़ी गयी हैं.इनमे से अधिकतर गाड़ियाँ ऐसी होती हैं,जो शराब के साथ पकडे जाने पर ,वाहन मालिक उसे छोड़ देते हैं.उत्पाद विभाग द्वारा सभी गाड़ियों का वर्तमान बाज़ार मूल्य तय किया गया है.जिसे कम से कम उसी भाव पर बेचा जाएगा.
भभुआ जिला परिषद ने लगवाया रोजगार मेला, 21 युवाओं को मिली हाथों हाथ नौकरी :Bhabua News
नीलामी कब होगी ? Vehicle Auction Schedule In Rohtas
नीलामी की प्रथम तारीख : 30.04.2022
नीलामी का स्थान : अनुमंडल कार्यालय सासाराम
उक्त दिवस को शेष बचे वाहनों की पुनः नीलामी : 06.05.2022
नीलामी की दूसरी तारीख: 02.05.2022
नीलामी का स्थान: अनुमंडल कार्यालय डिहरी
उक्त दिवस को शेष बचे वाहनों की पुनः नीलामी : 07.05.2022
नीलामी की तीसरी तारीख: 04.05.2022
नीलामी का स्थान: अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज
उक्त दिवस को शेष बचे वाहनों की पुनः नीलामी : 09.05.2022