राजपुर थाना में लगा जनता दरबार,सरकारी अस्पताल में 35 लोगों का हुआ कोरोना जाँच | पढ़ें दिनभर की खबरें:Rajpur News/Rohtas News/Hindi News Rohtas/Jansagar News Bihar/Latest News Sasaram Rohtas/
![]() |
राजपुर थाना में लगा जनता दरबार |
जनता दरबार में भूमि विवाद के कई मामलों का हुआ निपटारा
राजपुर रोहतास: क्षेत्र अंतर्गत भूमि संबंधी विवाद के निपटारा हेतु शनिवार को राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस दौरान पूर्व के कई लंबित मामले का निराकरण का प्रयास हुआ.अंचलाधिकारी द्वारा सभी पक्षकारों की सुनते हुए मामले में आवश्यक कारवाई का निर्देश पारित किया गया.मौके पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार,अंचल कर्मी मो जावेद समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.
![]() |
Advertisement |
पीएचसी परिसर में 35 लोगों की हुई करोना जांच
राजपुर रोहतास: कोरोना का खौफ गुजरे अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं.भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजो के बढ़ते रफ्तार ने क्षेत्र के लोगों में चिन्ता की लकीर बना रही है.सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन कोरोना की निरंतर जांच जारी है. स्थानीय पीएचसी परिसर में शनिवार को 35 लोगों की कोरोना जांच की गई.जानकारी प्रदान करते हुए पीएचसी के उप प्रबन्धक मुकेश कुमार ने बताया कि 35 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई.जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है.
![]() |
कोरोना जाँच करते कर्मी |
शराब कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजपुर रोहतास: बघैला पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के छनहा गांव निवासी टूसा यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द करते हुए जेल भेज दिया.
मामले में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व छापेमारी के दौरान शराब बरामद किया गया था.जिसमें तीन लोग अभ्युक्त थे.उक्त काण्ड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.काफी दिनों से फरार उक्त आरोपित को गुप्त सूचना पर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है
--राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट