Rajpur:पंचायत समिति के बैठक में बोली उप प्रमुख, मुखिया कर रहे हैं बीडीसी योजनाओं का अतिक्रमण।:Rajpur News/Rajpur Rohtas/Rohtas News/Jansagar News/Rajpur Block
राजपुर रोहतास--प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कुंती देवी के अध्यक्षता में किया गया.सदस्यों के बैठक का संचालन प्रखंड नाजिर राजीव रंजन द्वारा किया गया. बैठक के दौरान लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी कमोबेश ठीक-ठाक रही.
प्रधानमंत्री आवास योजना चयन में आवास सहायकों की मनमानी पर उठा सवाल---
राजनडिह पंचायत समिति हरे राम ने कहा कि बीडीओ साहब द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 16 लोगों का भौतिक जांच किया गया था.जिनमें आठ लोगों का पक्का मकान पाये जाने पर उनके नाम को काटते हुए सूची से हटा दिया गया था.बावजूद उनलोगों के खाते में आवास योजना की राशि सबसे पहले जा पहुंची है.इस दौरान बीडीसी द्वारा चयनित लाभुकों की सूची बीडीओ को सौंपी गई.
विधायक प्रतिनिधी सुमेश्वर सिंह यादव द्वारा आवास योजना हेतु चयनित लाभुक के मौत हो जाने पर उसके उत्तराधिकारी एकमात्र बेटी को योजना का लाभ देने की मांग उठाई.जिस पर बीडीओ द्वारा जिला से गाइडलाइन प्राप्त करने की बात कही गई.
किसानों को ऋण नहीं मिलने पर उठाया मुद्दा---
पंचायत के मुखिया डॉ पंकज गुप्ता ने कहां की 90% किसानों के नाम पर जमीन नहीं है.लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि उन्हें मिलती है.गांव में अभी भी पचास प्रतिशत लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं.काफी किसानों के जमीन का बटवारा सौ रूपये के स्टांप पर इसलिये नहीं हो पा रहा है,कि उनका एक या दो भाई बेईमानी पर उतरा हुआ है.जिस कारण सभी भाइयों में एकजुटता नहीं बन पा रहा है.बैंक द्वारा क्षेत्र के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किया जा रहा है.पीएनबी के प्रबंधक जय प्रकाश सिंह गोल मटोल जबाब देते हुए बैठक को स्पष्ट नहीं कर पाये,कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि से राशि पाने वाले किसानों को उनके नाम से जमीन नहीं होने की स्थिति में किसान क्रेडिट दिया जाएगा अथवा नहीं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन अंचल कार्यालय द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने पर राजपुर मुखिया ने उठाया सवाल-----
राजपुर पंचायत के मुखिया रंजू देवी ने मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु 60 मीटर लम्बाई व 40 मीटर चौडाई में अंचल कार्यालय द्वारा जमीन नहीं उपलब्ध कराये जाने को लेकर सवाल उठाया.विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि जमीन की जानकारी है.वे अंचल कार्यालय को बतायेंगे.
प्रखंड प्रमुख कुंती देवी ने कहा कि इसके लिए आधिकारिक तौर पर उनके द्वारा अंचल कार्यालय को पत्र सौंपा जाएगा.
मुखिया द्वारा बीडीसी के योजनाओं के अतिक्रमण किये जाने का उप प्रमुख ने उठाया मुद्दा---
उप प्रमुख निर्मला देवी ने पंचायत के मुखिया द्वारा बीडीसी के योजनाओं में अतिक्रमण किए जाने का मुद्दा उठाया गया.जिस पर बिना चर्चा के सभी प्रतिनिधियों द्वारा पंचायत और प्रखंड के विकास में एक-दूसरे का सहयोग प्रदान करने की बात कहते हुए बीडीओ द्वारा सदन के कार्यवाहियों को समाप्त घोषित करने की अनुमति मांगी गई.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुधा देवी,संतोष ठाकुर,खुशबू कुमारी,सुमेर सिंह,शिक्षा विभाग से अशोक कुमार सेठ,मनरेगा पीओ,बीसीओ,एल एस आरती सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.
राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट