पशु शेड बनाने के बाद भी वर्षों से लंबित है भुगतान, पशुपालकों में गुस्सा: Rajpur News:Rajpur News/Rajpur Rohtas/Rohtas News/Jansagar News/Rajpur Block
राजपुर रोहतास--प्रखंड अंतर्गत लगभग पचास से साठ गांव स्थापित हैं.इन सभी गांवों में कुछ ना कुछ मनरेगा के तहत पशु सेड का निर्माण कराये गये हैं.निर्माण के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के पशुपालकों को उनके पशु शेड राशि का भुगतान मनरेगा कार्यालय से नहीं मिल पा रहा है.पशुपालक राशि भुगतान के लिये मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.उधर पशुपालकों के प्रतिदिन आवा जाही के बावजूद भी विभाग के कर्मी व पदाधिकारियों द्वारा उन्हें कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया जा रहा है.जिससे क्षेत्र के पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है.
कहते हैं पशुपालक---
क्षेत्र के पकड़ी यादव टोला,श्री नगर सुअरा टोला,कुशधर,नोनियाडिह समेत अन्य कई गांव के पशुपालक सूर्यबली सिंह,शारदा सिंह,राजबली सिंह,हरी सिंह,राजाराम सिंह,पप्पू सिंह,दरोगा सिंह,मैनेजर चौधरी समेत अन्य लोगों ने कहा कि 2020 में विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार द्वारा मनरेगा से पशु सेड बनाये जाने की योजना लाया गया था.जिसको ले मनरेगा कार्यालय के कर्मी व पदाधिकारियों द्वारा गांव में घूम-घूम कर पशु सेड निर्माण के लिये पशुपालकों को बताया जा रहा था.हमारे समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने दुकानदार से उधार ले पशु सेड का निर्माण करवा लिया है.निर्माण के दो वर्ष बीत चुके हैं.बावजूद भी मनरेगा कार्यालय से पशु सेड निर्माण की राशि उन्हें नहीं दी जा रही है.नतीजतन दुकानदार के उधारी का हमें सूद चुकता करना पड़ रहा है अथवा फजीहत होना पड़ रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी---
प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित पी टी ए उद्घेश्वर राम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भुगतान नहीं हो रहा है.क्षेत्र अंतर्गत दो सौ से ज्यादा पशु शेड का निर्माण हुआ है.इनमें से आधे से अधिक का भुगतान हो गया है.लगभग सभी सेड निर्माण के मजदूरी की राशि का भुगतान कर दी गई है.आधे से भी कम पशुपालकों का सेड निर्माण के सामग्री लागत का भुगतान बकया है.भुगतान हेतु सभी आवश्यक प्रकिया को पुरा कर ली गई है.जल्द हीं विभाग द्वारा इसे भी कर लिया जायेगा.
राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट