रामनवमी-रमजान को लेकर चेनारी और राजपुर थाना में हुआ शांति समिति का बैठक :Rohtas News/Rajpur Thana/Chenari Thana
![]() |
शांति समिति बैठक म उपस्थित लोग |
राजपुर: रामनवमी,चैती छठ पूजा और रमजान के पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना परिसर में संपन हुआ है.शांति शांति समिति के बैठक नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सबिता सौम्या ने किया है .
बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को भरपुर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है.कई लोगों ने अलग अलग सुझाव भी पुलिस को दिया है,जिसपर अमल करने की सहमती भी बनी है. मौके पर राजपुर थानाध्यक्ष (Rajpur SI) उमेश कुमार,अंचलाधिकारी राघवेन्द्र दयाल सिंह,राजस्व पदाधिकारी तरूलता,प्रखण्ड प्रमुख कुन्ती देवी के पुत्र अभिषेक तिवारी,मंगरवलिया पंचायत के मुखिया ईन्दरजीत कुमार सिंह,बरना मुखिया योगेन्द्र चौधरी,पूर्व पैक्स अध्यक्ष मदनमोहन तिवारी,नथुनी प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे.
चेनारी: चेनारी थाना परिसर में भी आज शांति समिति का बैठक आहूत थी.तय समय पर आयोजित बैठक में स्थानीय नागरिक समेत सभी समाजसेवी,जनप्रतिनिधि और कुछ व्यवसाई भी शामिल थे.बैठकं में आनेवाले पर्व जैसे रामनवमी,चैत्री छठ पूजा,रमजान को शांतिपूर्ण मानाने पर सहमती बनी.त्यौहार में किसी तरह का कोई उपद्रव न हो,असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का प्रयास न हो, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है.बैठक में देव डीही पंचायत के मुखिया अशोक कुमार भरद्वाज भी शामिल थे.
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ,अंचलाधिकारी निशांत कुमार ,एसआई नेहा कुमारी के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ. जिस में उपस्थित जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को बताया गया कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.
चेनारी से प्रीतम और राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट
जनसागर न्यूज