Ukraine की महिलाओं-बच्चियों के लिए इस देश की औरतें नंगा होकर कर रही है विरोध,देखें तस्वीरें : Jansagar News/Russian Army/Ukraine War/Estonia News/Russia-Ukraine War/
![]() |
प्रदर्शन करती महिलाएं Photo Credit: One India Twitter Account |
रूस-यूक्रेन की जंग लगातार जारी है.लेकिन अब बीते कुछ दिनों से रुसी सेना पर यूक्रेन में बलात्कार का गंभीर आरोप लग रहे हैं.कहा जा रहा है की रूस की सेना युद्ध की आड़ में उक्रेन में महिलाओं के साथ रेप करती है.यहीं नहीं कम उम्र की बच्चियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है.रुसी सिपाही उनके साथ भी गैंग रेप जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
उत्तर यूरोप की एक छोटे से देश से तीन दिन पहले एक अजीबोगरीब तस्वीरें सामने आई है.Estonia नाम के इस देश की महिलाओं ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है.यह देश बहुत ही छोटा है ,जिसकी कुल आबादी महज 13 लाख के करीब है.Estonia की राजधानी Tallin है.
![]() |
Photo Credit: One India Twitter Account |
महिलाओं की एक समहू ने Tallin में स्थित Russian Embassy के बिल्डिंग के सामने नंगे खड़ा होकर प्रदर्शन किया है.सभी महिलाओं ने पेंट उतार दिया था.सबने अपने चेहरे को काले प्लास्टिक से ढका हुआ था.और लाइन से रुसी दूतावास के सामने खड़ी होकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी.आप तस्वीरों में देख सकते हैं की कैसे सभी महिलाओं ने अपने अंडर गारमेंट्स पर खून जैसा लाल पदार्थ लगाया हुआ है.
![]() |
Photo Credit: One India Twitter Account |
इन महिलाओं का आरोप था की रूस की सेना उक्रेन में महिलाओं के साथ बलात्कार कर रही है.बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है.इससे बड़ा युध्ह की बिभिसिका क्या हो सकती है.उनका कहना है की हम पुतिन और उनके समर्थकों की आँखें खोलना चाहते हैं.
इन तस्वीरों को यूक्रेन के संसद के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से भी तवीत किया गया है.पिछले हफ्ते यूनाइटेड नेशन ने कहा है की रूस के इस गन्दी हरकत को प्रमाणित किया जा रहा है.
![]() |
Photo Credit: One India Twitter Account |
---News Desk,Jansagar News