नगर परिषद होने के बावजूद भी नहीं सुधरा नोखा का सफाई व्यवस्था: Nokha News/Nokha Nagar Parishad/Nokha Block Rohtas/Nokha news/Jansagar News/
![]() |
कचरा से भरा हुआ डस्टबिन |
नगर पंचायत से अपग्रेड होने के बाद नोखा अब नगर परिषद हो चुका है लेकिन इस नगर निकाय के कार्यशैली में अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है.नोखा नगर परिषद के अनतर्गत नोखा के सभी वार्ड की गलियो एवं बाजार के सड़कों पर कचरा का ढेर लगा हुआ है.
सड़कों पर पसरे गन्दगी को देखकर लगता है की नगर परिषद का प्रशासन मृत प्राय हो चूका है.नोखा बस स्टैंड से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए बाज़ार की तरफ बढ़ने पर हर 50 कदम की दुरी पर कचरा पसरा हुआ है.ऐसे में बाज़ार के व्यवसाइयों समेत आने वाले ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.प्रचंड धुप की वजह से कचड़े से तुरंत ही बदबू आने लगती है.
जनसागर न्यूज को दुकानदारों ने बताया की नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन कचड़े का उठाव नहीं होता है.कभी कभी सिर्फ एक दो जगह से उठाया जाता है,जो की सिर्फ रश्म अदायगी मात्र है.सफाई के नाम पर नगर परिषद में करोड़ों का खेल होता है लेकिन नगर वासियों को उसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.ऐसे में व्यवसाई वर्ग में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
--नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट
![]() |
Advertisement |