नोखा पंचायत समिति की बैठक संपन्न,प्रखंड प्रमुख ने किया अध्यक्षता :Nokha News/Nokha Block Pramukh/Nokha Rohtas/Rohtas News/Jansagar News/Nokha Nagar Parishad
![]() |
बैठक में उपस्थित अधिकारी |
नोखा प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.पूर्व निर्धारित बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख धंनजय कुमार सिंह ने किया है.आज के बैठक में मुख्य रूप से पंचायतों में चल रहे विकास कार्य का समीक्षा किया गया है.पंचायतों में 15वीं वित्त में चयनित विभिन्न योजनाओं को सुचारू रूप से लागु करने और नियमानुसार कार्य पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया है.
रोहतास में 30 अप्रैल को मिलेगा ! दो हजार में TVS बाईक,आठ हजार में Passion Pro,पंद्रह में आल्टो कार और 45 हजार में सूमो विक्टा : Rohtas News
शिक्षा,स्वास्थ्य,मनरेगा,बाल विकास एवं जल जीवन हरियाली योजना को लेकर विमर्श किया गया है.बाहरी तालाबों एवं पोखरा का पानी सुख न पाए इसपर भी जोर दिया गया है.
बैठक में नोखा उप-प्रमुख कैलाश पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी राम जी पासवान,पंचायती राज पदाधिकारी अमर पासवान,अंचलाधिकारी सुमन कुमार,थाना स्टाफ सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहें।
सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य साथ ही साथ मुखिया पुष्पा देवी,जय कुमार,राजेश कुमार,देवांति देवी,मुखिया तृप्ति कुमारी, दया सिंह,चितरंजन तिवारी,सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
--नोखा से अजय भट्ट की रिपोर्ट