भीषण गर्मी और अगलगी घटनाओं से बचना है तो मान लीजिए रोहतास प्रशासन का यह सलाह : Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 19, 2022

भीषण गर्मी और अगलगी घटनाओं से बचना है तो मान लीजिए रोहतास प्रशासन का यह सलाह : Rohtas News

भीषण गर्मी और अगलगी घटनाओं से बचना है तो मान लीजिए रोहतास प्रशासन का यह सलाह : Rohtas News/Advisory by Rohtas Administration/What to eat in Summer/Latest news Sasaram Rohtas/

Temperature Rises in Bihar 

बढती प्रचंड गर्मी और लू से बचने के लिए आज रोहतास जिला के आपदा विभाग द्वारा सलाह जारी कर दी गयी है.आपदा प्रभारी ने आगलगी जैसे घटनाओं के रोकथाम हेतु कुछ सुझाव जिलेवासियों को दिया है.बीते कुछ हफ़्तों से लगातार आग लगने की घटनाएँ जिले भर में होती रही है.बढती गर्मी के वजह से डायरिया जैसी बीमारियाँ भी बढ़ रही है.इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों में देखा जा रहा है.

23 अप्रैल को सासाराम आ रहे हैं Amit Shah, GNSU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल : Bihar News


आगलगी से बचाव हेतु उपाय (How to Prevent Fire)


  • दिन का खाना सुबह 09 बजे से पहले और शाम 06 बजे के पहले जरुरु बना लें.
  • कटनी के बाद खेत पड़ें डंठल में आग न लगावें .
  • भोजन बनाने के बाद चूल्हे की आग पूरी तरह से बुझा दें 
  • रसोई घर यदि फूस का है तो उसपे मिटटी का लेप अवश्य दें 
  • आग बुझाने के लिए बोर में बालू या मिटटी या दो बाल्टी पानी जरुर रख दें 
  • दीपक,लालटेन,मोमबत्ती ऐसी जगह पर न रखें जहाँ से आग लगने की सम्भावना हो.
  • शोर्ट सर्किट की आग से बचने के लिए मवेशी घर के पास पानी का इन्तेजाम जरुर कर दें और लगातार निगरानी करते रहें 
  • जलती हुई माचिस की तिल्ली,अधजली बीडी या सिगरेट इधर उधर न फेकें 
  • जहाँ पर सामूहिक भोजन बनाने का कार्य हो वहां पर ड्रम एम् पानी भरकर अवश्य रखा जाये.
  • खाना बनाते समय ढीला ढाला या पोलिस्टर का कपडा न पहने,हमेशा सुट्टी का कपडा पहने 
  • आग लगने पर समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें 
  • फायर ब्रिगेड को 101 नम्बर पर तुरंत फोन करें 
Advertisement


 

गर्म हवाएं और लू से बचाव कैसे करें 


  • जहाँ तक संभव हो कड़ी धुप में न खड़ा हों 
  • जितनी बार हो सके पानी पिए और पानी की मात्र वाले फल जैसे खीरा,तरबूज,निम्बू,संतरा आदि का प्रयोग करें 
  • घर में बना पेय पदार्थ जैसे लस्सी,निम्बू नमक पानी,आम का पाना इत्यादि भरपूर मात्रा में सेवन करें.
  • बच्चों एवं पालतू जानवरों को बंद वाहन में अकेला न छोड़ें,उन्हें भरपूर पानी दें 
  • लू लगने की स्थिति में जैसे चक्कर-बेहोशी-लकवा-उलटी-सिरदर्द-अधिक प्यास लगना-दिल की धड़कन तेज होना ,जैसे स्थिति में तुरंत डॉक्टर को सम्पर्क करें  
--News Desk-Jansagar News

Post Bottom Ad