बाईक रैली और शोभायात्रा निकाल कर कुदरा में मनी बाबा साहेब की जयंती,रोहतास जिप चेयरमैन थी मुख्य अतिथि : Kudra News/Kaimur News/ Bhabua News/ Kaimur Hindi News/Jansagar News Rohtas
![]() |
कार्यक्रम एम् शामिल लोग |
कल कैमूर जिले के कुदरा में डॉ बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर खूब चहलकदमी दिखी.सुबह सुबह भीम आर्मी द्वारा बाबा साहेब की जयंती को जन जन तक पहुछाने हेतु बाईक रैली का आयोजन किया गया था.बाईक रैली के माध्यम से पुरे कुदरा प्रखंड का भ्रमण किया गया.
दोपहर तीन बजे पुनः बाबा साहेब की शोभायात्रा निकाली गयी थी.शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भीम आर्मी और बाबा साहेब के अनुयायी शामिल थे.शोभायात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ हुआ और पूरा बाजार घूमते हुए भभुआ मोड़ तक गया.पुनः भभुआ मोड़ से थाना होते हुए सकरी मोड़ पंहुचा और फिर वापस रामलीला मैदान में संपन्न हुआ.
![]() |
Advertisement |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला परिषद् की चेयरमैन पूनम भारती (Rohtas Zila Parishad Chairman Punam Bharati) उपस्थित थी.कुदरा अंचलाधिकारी पंकज शुक्ल,ब्लाक प्रमुख बिरेन्द्र राम ,थाना प्रभारी शशि भूषण इत्यादि समस्त गणमान्यों द्वारा बाबा साहेब के तैलया चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई एवं ऊनके विचारों का स्मारण किया गया है.
--कुदरा से सागर तिवारी की रिपोर्ट