वीर कुंवर सिंह जयंती के तैयारी में भाजपा ने कुदरा में किया बैठक : Kudra News/Kaimur News Hindi/Bhabua Daily News/Latest News Kaimur/Kudra Kaimur/Jansagar News Kaimur/
![]() |
बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ता |
23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में आयोजित होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के लिए बिहार भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कमर कसना शुरू कर दिया है.उक्त कार्यक्रम में भारत के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आस पास के जिलों में भाजपा की इकाई ने बैठकों के माध्यम से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दिया है.
उसी क्रम में आज कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में भाजपा ने बैठक कर के कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया है. उक्त बैठक कुदरा थाना के पीछे बिहार सरकार पंचायत भवन में संपन्न हुआ है.बैठक में मोहनिया के पूर्व विधायक निरंजन राम ने अध्यक्षता किया.बैठक के माध्यम से जगदीशपुर के कार्यक्रम में लगभग 500 कार्यकर्ताओं को सिर्फ कुदरा से ले चलने का लक्ष्य रखा गया है.
भाजपा कैमूर के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष दक्षिण प्रमोद सिंह, भाजयुमो कैमूर के संयोजक सागर तिवारी के साथ कूदरा दक्षिण और उत्तरी के सभी कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहें.
![]() |
Advertisement |
--कुदरा से सागर तिवारी की रिपोर्ट